सोशल मीडिया पर जादू दिखाने की नाकाम कोशिश का एक वीडियो काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस फनी वीडियोज में एक शख्स सड़क पर लोगों को जादू दिखाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अलग अलग हालात में उसकी ये कोशिश बार बार फेल हो रही है। पहले वीडियो में दिखता है कि एक शख्स के एक व्यक्ति के दो टुकड़े लिये हुए है। उसके एक साथ कमर से ऊपर का हिस्सा और दूसरे हाथ में कमर से नीचे का हिस्सा लेकर खड़ा है, जादूगर बड़ी मुश्किल से बैलेंस बनाकर खड़ा है। तभी अचानक से वहां पटाखे चलने लगते हैं इससे जादूगर हड़बड़ाने लगता है और उसके जिस हाथ में कमर से ऊपर का हिस्सा है वो नीचे गिर जाता है। लेकिन लोगों को आश्चर्य तभी होता है जब उससे एक शख्स निकलता है। दरअसल जादूगर के एक हाथ पर एक शख्स बड़ी मुश्किल से अपना आधा शरीर मोड़कर खड़ा था, लेकिन पटाखे चलने की वजह से वो अपना बैलेंस खो देता है।
दूसरे वीडियो में यही जादूगर एक कटे हुए धड़ को लेकर खड़ा है। और व्यक्ति का सर नीचे गिरा हुआ है। लेकिन कटे हुए सर से आवाज निकल रही होती है। इस बीच कटा हुआ धड़ अपने पैर के पास पड़े सर को अपनी पांव से मार रहा होता है। नीचे पड़ा सर कुछ कहना चाहता है लेकिन उसकी बात जादूगर सुन नहीं पाता है। और पैर से सर को जोर जोर से मारता रहता है। जादूगर दिखाना चाहता है कि उसके पास एक कटा हुआ धड़ और एक सर है, जिससे खून भी नहीं निकल रहा है। लेकिन जादूगर के पैर की चोट से परेशान नीचे पड़ा सर अचानक फट पडता है। वहां अजूबा होता है, और जमीन से एक पूरा का पूरा इंसान निकलता है। दरअसल इसी इंसान का सर जमीन से बाहर होता है। ये वीडियो काफी मजेदार है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। तीसरा वीडियो भी बैलेंसिंग एक्ट का है।
