सोशल मीडिया पर डब्बू अंकल के नाम से मशहूर संजीव श्रीवास्तव का नया डांसिग वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। वैसे तो डब्बू अंकल के पसंदीदा एक्टर गोविंदा हैं और अक्सर वो गोविंदा के गाने पर थिरकते नजर आते हैं। लेकिन इस बार डब्बू अंकल ने एक और मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के गाने पर धमाकेदार डांस किया है। उनका नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने में संजीव श्रीवास्तव अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के स्टेप्स की कॉपी करते भी नजर आ रहे हैं।

गाने में उनकी पत्नी भी नजर आ रही हैं। डब्बू अंकल मिथुन चक्रवर्ती पर फिल्माये गये फेमस गाने ‘जूली-जूली’ पर अपना डांस स्टेप्स का जलवा बिखेर रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती पर फिल्माया गया गाना ‘जूली-जूली’ काफी मशहूर हुआ था। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के डांस की उस वक्त काफी प्रशंसा भी कई गई थी। बहरहाल डब्बू अंकल का यह नया डांस अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

देखें वीडियो :

डब्बू अंकल को पहचान गोविंदा के एक गाने पर उनके बेहतरीन डांस से मिली थी। दरअसल मध्य प्रदेश के रहने वाले संजीव श्रीवास्तव ने एक शादी कार्यक्रम में गोविंदा पर फिल्माए गये एक गाने ‘आप के आ जाने से’ पर डांस किया था। इस गाने पर उनका डांस देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

इसी साल 30 मई को उनका पहला वीडियो वायरल हुआ था। फिल्म खुदगर्ज के इस गाने पर उनके डांस स्टेप्स को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस डांस में भी डब्बू अंकल की पत्नी उनके साथ नजर आई थीं।