लॉस एंजिलिस के जादूगर जस्टिन विलमैन और उनकी पत्नी जिलियन सिपकिंस ने अपनी शादी के मौके पर 2014 में डांस किया था। शादी में मौजूद लोग उनकी जादुई डांस देखकर दांतों तले उंगलियां दबा लिए थे। उस समय उनकी डांस का वीडियो काफी वायरल हुआ था। हालांकि इतने साल बाद भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। वीडियो में दुल्हा-दुल्हन अपनी शादी पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों डांस के अलग-अलग स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच दोनों ऐसा स्टंट करते हैं कि, वहां मौजूद हर कोई शख्स हैरान रह जाता है। दूल्हन जादूगर विलमैन पर मैजिक करती है और वह हवा में लटक जाते हैं। कुछ देर के लिए वहां का माहौल एक दम से शांत हो जाता है। इसके बाद एकदम से लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देती है।
इस वीडियो को यूट्यूब पर सबसे पहले विलमैन ने ही अपलोड किया था। वीडियो अपलोड होते ही यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई थी। इतने साल हो जाने के बाद भी इस वीडियो को लेकर लोगों की उत्सुकता आज भी बरकरार है। आज भी लोग इस वीडियो को हैरत की नजरों से देखते हैं।
My dad’s reaction. Worth every penny. #JustinTakesASip (by @ricodlv)
A post shared by Justin Willman (@justinwillman) on
इस वीडियो को लेकर यूट्यूब यूजर्स का कहना है कि इस हैरतअंगेज स्टंट के पीछे कुर्सी का कमाल था, जो विलमैन और सिपकिंस ने झुकने से पहले इस्तेमाल किया था। कुछ यूजर्स का कहना है कि ये डॉन्स फ्लोर पर बिछे कारपेट की वजह से हुआ। हालांकि विलमैन ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया है। वैसे आपको बता दें कि विलमैन ने इस डॉन्स के लिए पेशे से कॉमेडियन पत्नी सिपकिंस के साथ कई दिन तक अभ्यास किया था। खैर, वजह चाहे जो भी हो लेकिन शादी में यह सब कर सबको चौंकाना वाकई एक लाजवाव दृश्य था।
देखिए शादी पर बनी फिल्म