एक लड़के ने धोखा देने पर अपनी गर्लफ्रेंड और उसके नए बॉयफ्रेंड का सरेआम बुरा हाल किया। उसने लड़की के नए लवर को सबके सामने घुटने पर बैठने को कहा। लड़के द्वारा माफी मांगने का यह फुटेज आनलाइन शेयर होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गर्लफ्रेंड धोखेबाजी की बात स्वीकार कर लेती है। जिसके बाद उसका पूर्व बॉयफ्रेंड दोनों को सरेआम सबक सीखाने का फैसला करता है। वह गर्लफ्रेंड के नए लवर से घुटने पर बल बैठने और माफी मांगने के लिए कहता है। वह कहता है कि माफी मांगो और चले जाओ।
वीडियो में दिखाई देता है कि वह शख्स सरेआम लड़की के नए प्रेमी से कहता है कि घुटने के बल और सॉरी कहो और इसके बाद मैं सारी बात को छोड़ दूंगा। लेकिन अगर तुमने ऐसा नहीं किया तो यह कभी खत्म नहीं होगा। उसने कहा कि मेरी बात नहीं मानने पर तुम्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आखिर में लड़की का नया बॉयफ्रेंड धोखे की सारी जिम्मेदारी और माफी मांगने के लिए तैयार हो जाता है, लेकिन वह सबके सामने घुटने के बल बैठने को लेकर ऐतराज जाता है।
हालांकि बाद में वह बात मान लेता है और सरेआम घुटनों के बल बैठ जाता है। घुटने के बल बैठा लड़का माफी मांगता है। जिसके बाद वह शख्स कहता है कि थोड़ा जोर से बोलो। क्लिप के खत्म होने से पहले वह उसे उटने के लिए कहता है। वीडियो में वह धोखा देने वाली लड़की या उसके नए बॉयफ्रेंड से किसी तरह की हिंसा नहीं करता है। पूरी घटना के वक्त लड़की वहीं मौजूद रहती है। वीडियो कहां का है और इन लोगों की पहचान नहीं हो सकी है।
गौरतलब है कि सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा करने के इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। हाल ही में चीन में महिला ने पति से अफेयर रखने वाली एक महिला को सरेआम पिटाई की थी।