क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी कई बार ‘ब्रेनफेड’ के शिकार होते रहे हैं। यह ऐसी अवस्था होती है जिसमें कुछ सेकेंड्स के लिए इंसान का दिमाग सोचने-समझने में नाकाम होता है। हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फवाद अहमद के साथ ‘ब्रेनफेड’ की घटना दूसरी बार हुई। मार्च में, अहमद विक्टोरिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन के बीच मैच के दौरान अपना बल्ला ही ले जाना भूल गये थे। इस बार विक्टोरिया और क्वींसलैंड के बीच मैच में तो उन्होंने हद ही कर दी। पहले वह आधी-अधूरी किट के साथ बल्लेबाजी करने मैदान की तरफ बढ़े। सबकुछ ठीक लग रहा था कि अचानक उन्हें ध्यान आया कि उन्होंने गलत दस्ताने पहने हुए हैं, जिसके बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा किया। हालांकि इस बार अहमद गुस्से में नजर आए और उन्होंने इस बेवकूफी के लिए अपने हेलमेट पर भी बल्ला चला दिया।
अहमद बल्लेबाजी के दौरान भी थोड़ा दबकर खेलते दिखे। पहली पारी में 38 ओवरों के भीतर 9 विकेट खोने के बाद उनकी टीम संकट में थी मगर अहमद ने बल्ले से कोई खास योगदान नहीं किया। वह 4 गेंद में एक रन बनाकर मिशेल स्वेपसन की गेंद पर आउट हो गए।
Well, at least Fawad Ahmed is improving!
Another classic reaction…#SheffieldShield #QLDvVIC pic.twitter.com/uuPvLBfw9Z
— cricket.com.au (@CricketAus) October 27, 2017
पहली पारी के आधार पर अहमद की टीम, विक्टोरिया 18 रनों से पीछे रह गई। हालांकि अहमद ने पहली पारी में दो विकेट लेने में सफलता हासिल की। अब विक्टोरिया दबाव में है क्योंकि क्वींसलैंड ने दूसरी पारी में 272 रनों की शानदार बढ़त ले ली है। अहमद को दूसरी पारी में अभी तक कोई विकेट नहीं मिला है।
