Lalu Prasad Yadav Daughter Rohini Acharya: लालू प्रसाद यादव पिछले लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे हैं। उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। अपने पिता की सेहत की सलामती के लिए उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने तय किया है कि वह इस साल रोजे रखेंगी और पिता के जल्द स्वस्थ होने की कामना करेंगी। रोहिणी ने ये बात सोशल मीडिया के माध्यम से बताई।
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए रोहिणी आचार्या ने लिखा- रमज़ान का पाक महीना शुरू हो रहा है! इस साल हमने भी फैसला किया है कि पूरे महीने अपने पापा के सेहतयाबी और सलामती के लिए रोज़े रखूंगी। पापा की हालत में सुधार हो और जल्दी न्याय मिल सके इसकी भी दुआ करूंगी! साथ ही मुल्क में अमन चैन हो इसलिए ईश्वर / अल्लाह से कामना करूंगी।
कल से रमज़ान का पाक महीना शुरू हो रहा है! इस साल हमने भी फैसला किया है कि पूरे महीने अपने पापा के सेहतयाबी और सलामती के लिए रोज़े रखूंगी! पापा की हालत में सुधार हो और जल्दी न्याय मिल सके इसकी भी दुआ करूँगी!
साथ ही मुल्क में अमन चैन हो इसलिए ईश्वर / अल्लाह से कामना करूँगी pic.twitter.com/yBYyz8V9Oc
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) April 12, 2021
रोहिणी का ये पोस्ट आते ही तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। ट्रोल करने वालों ने रोहिणी के लिए बेहद आपत्तिजनक बातें भी लिखीं। ट्रोल करने वाले यूजर्स लिखने लगे कि, ‘निकाह भी कर लीजिए किसी मौलवी से शायद अल्लाह और खुश हो जाएगा और लालू जी जल्दी जेल से निकलकर फुटबॉल खेलने लगेंगे।’
निकाह भी कर लीजिए किसी मौलवी से शायद अल्लाह और खुश हो जाएगा और लालूजी जल्दी जेल से निकलकर फुटबॉल खेलने लगेंगे
— Tej Narayan (@TejNara16317283) April 12, 2021
एक अन्य यूजर ने लिखा- रोहिणी जी आपके पापा के कर्मों का न्याय बहुत पहले हो चुका है। अपने कुकर्मों की सजा काट रहे हैं। भगवान के घर में देर हो सकती है लेकिन फैसला बहुत सही होता है। भगवान जानवर को जंगल में ही रखता है और उसको जंगल ही अच्छा लगता है।
Rohini Ji आपके पापा के कर्मो का न्याय बहुत पहले हो चुका है,,,
अपने कुकर्मों की सजा काट रहे है ,,,
भगवान के घर में देर हो सकती है लेकिन फैसला बहुत सही होता है
भगवान जानवर को जंगल में ही रखता है और उसको जंगल ही अच्छा लगता है,,,,,
— Jay Prakash Agnihotri (@JayPrakashAgni1) April 12, 2021
एक यूजर ने रोहिणी पर निशाना साधते हुए लिखा- विनाश काले विपरीत बुद्धि” पापा की सेहत तो सिर्फ बहाना है असल मकसद तो मुस्लिम वोटर को बहलाना है। इसे कहते है अव्वल दर्जे का तुष्टीकरण। वैसे तुम नवरात्रों के व्रत भी रख सकती थी! ये मैंने इसलिए बोला क्योंकि मैंने सुना है यादव हिन्दू होते है! फिर तुम कहते हो ईवीएम हैक हो गयी !
“विनाश काले विपरीत बुद्धि”
पापा की सेहत तो सिर्फ बहाना है असल मकसद तो मुस्लिम वोटर को बहलाना है !
इसे कहते है अव्वल दर्जे का तुष्टीकरण !
वैसे तुम नवरात्रों के व्रत भी रख सकती थी !
ये मैने इसलिए बोला क्योंकि मैने सुना है यादव हिन्दु होते है !फिर तुम कहते हो ईवीएम हैक हो गयी !
— अंकुर कुमार (@ankur_im19) April 13, 2021
ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए रोहिणी आचार्या ने एक और ट्वीट किया और लिखा- साथ में चैती नवरात्र भी है, मेरे अंदर इतनी हिम्मत है कि मैं दोनों पावन पर्व पूरी निष्ठा के साथ पूरा कर सकती हूं! मुझे किसी ज़हरीले परवरिश की नफ़रती सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता । आप सभी को चैती नवरात्र की भी हार्दिक शुभकामनाएं।
साथ मे चैती नवरात्र भी है, मेरे अंदर इनती हिम्मत है कि मैं दोनों पावन पर्व पूरी निष्ठा के साथ पूरा कर सकती हूं!
मुझे किसी ज़हरीले परवरिश की नफ़रती सोच से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता ।
आप सभी को चैती नवरात्र की भी हार्दिक शुभकामनाएं https://t.co/yW3LJ6L2IX— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) April 12, 2021
बता दें कि रोहिणी आचार्या लालू प्रसाद यादव की दूसरी बेटी हैं। उनसे बड़ी मीसा भारती हैं। रोहिणी की शादी समरेश सिंह से हुई है। रोहिणी पति और बच्चों के साथ सिंगापुर में रहती हैं।