भारतीय जनता पार्टी ने उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड विधानसभ चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट का ऐलान सोमवार (16 जनवरी) को किया। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्‍ली स्थित पार्टी मुख्‍यालय में आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में यूपी के लिए 149 तथा उत्‍तराखंड के लिए 64 उम्‍मीदवारों के नाम घोषित किए। पार्टी ने मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी विधायक संगीत सोम और सुरेश राणा को फिर से टिकट दिया है। सोम को सरधना से तो सुरेश राणा को थाना भवन (शामली ) से टिकट दिया गया है। बीजेपी ने उन लोगों पर भी मेहरबानी दिखाई है जो दूसरे दलों से नाता तोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। संगीत सोम और सुरेश राणा को बीजेपी द्वारा टिकट दिए जाने पर सोशल मीडिया में हलचल है। यूजर्स ने इसे चुनावों में दागियों को बाहर रखने की पार्टियों के वादे का मजाक बताया है। कुछ यूजर्स ने लिखा है कि बीजेपी ने सांप्रदायिक आधार पर नहीं, विकास पर चुनाव लड़ने की बात कही थी, मगर दंगे के आरोपियों को टिकट देकर वह बात से पलट गई है।

देखिए, संगीत सोम और राणा को टिकट मिलने पर लोगों ने क्‍या कहा: 

https://twitter.com/SwarajEkSankalp/status/820977369464918017

https://twitter.com/crazydotcomm/status/820854988134055938

https://twitter.com/DilSeyDesi/status/820840118256680960

मथुरा से बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा, बलदेव सीट पर लोक दल से आए पूरन प्रकाश को टिकट मिला है। महज 24 घंटे पहले सपा छोड़कर पार्टी में आई पक्षालिका सिंह को बीजेपी ने बाह से उम्मीदवार बनाया है। बीएसपी से बीजेपी में महावीर राणा को बेहट से और धर्मसिंह सैनी का नकुट से प्रत्‍याशी बनाया गया है। गंगोह से प्रदीप चौधरी, नहटोर से ओम कुमार को बीजेपी का टिकट मिला है। प्रदीप कांग्रेस जबकि ओम बीएसपी से बीजेपी में आए हैं। इसके अलावा बसपा से आए अरविंद गिरि, रोमी साहनी, बाला प्रसाद अवस्थी और रौशन लाल वर्मा को भी बीजेपी ने टिकट दिया है।

यूपी के नवाबगंज से केसर सिंह, बीसलपुर से रामशरण वर्मा, आर्यनगर से सलिल विश्‍नोई, आंवला से धर्मपाल सिंह, बेहट से महावीर राणा, देवबंद से बृजेश सिंह, कांठ से राजेश कुमार को प्रत्‍याशी बनाया गया है।