सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नए प्रोफाइल बनाए गए हैं। 19 मार्च को लखनऊ में यूपी सीएम पद की शपथ लेने वाले योगी आदित्य नाथ का ट्विटर हैंडल पहले @Yogi_Adityanath था जिसे बंद कराकर @myogiadityanath के यूजरनेम से नया प्रोफाइल बनाया गया है। कुछ महीने पुराने इस नए अकाउंट पर योगी के चुनावी दौरों और सीएम बनने के बाद की गतिविधियों का ब्योरा है। इसके अलावा योगी आदित्य नाथ के नाम से फेसबुक पर एक नया पेज भी बनाया गया है जिसका यूजरनेम भी myogiadityanath रखा गया है। योगी आदित्य नाथ के पुराने प्रोफाइल को ट्विटर ने वेरिफाई भी कर रखा था। हालांकि नए प्रोफाइल को कुछ ही दिन पहले वेरिफाईड टिक दिया गया है। दूसरी तरफ, फेसबुक पर योगी आदित्य नाथ के नए पेज को अभी तक वेरिफाई नहीं किया गया है। योगी के सोशल मीडिया हैंडल्स बदले जाने की जानकारी खुद बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बुधवार (22 मार्च) को ही जारी की गई है।
योगी का पुराना अकाउंट 22 मार्च तक सक्रिय था। नए वाले को भी 22 मार्च को वेरिफाई किया गया है। मगर पुराने अकाउंट से राम मंदिर और हिंदू-मुस्लिम एकता को खतरे में डालने वाले कई विवादित बयान पोस्ट किए गए थे। योगी का अकाउंट बंद किए जाने के पीछे उनके एक पुराने ट्वीट को वजह माना जा रहा है।
Please take note of the change in Uttar Pradesh Chief Minister Mahant Yogi Adityanath's Twitter account : @myogiadityanath.
— BJP (@BJP4India) March 22, 2017
सीएम बनने के बाद से ही योगी का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा था, जिसमें कहा गया था, ”जिस तरह से मक्का-मदीना और वेटिकन सिटी में मंदिर का निर्माण नहीं हो सकता, उसी तरह से अयोध्या में किसी मस्जिद का निर्माण नहीं हो सकता।”

योगी का यह पुराना ट्वीट इलाहाबाद उच्च न्यायालय के इस विवादित जमीन को लेकर दिए गए फैसले की स्पष्ट अवमानना है। इसलिए कई लोग कयास लगा रहे हैं कि किसी विवाद से बचने के लिए योगी का नया प्रोफाइल बनाया गया है।
This tweet that resurfaced yesterday has now been deleted. Infact handle @yogi_adityanath is now suspended & @myogiadityanath has surfaced. pic.twitter.com/0nOsfLLeUf
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) March 22, 2017
योगी के पुराने अकाउंट को बीजेपी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्रोफाइल्स से भी टैग किया जाता रहा है।
CM @yogi_adityanath addressing a press conference in Lucknow, UP. Watch LIVE at https://t.co/jtwD1z6SKE
— BJP (@BJP4India) March 19, 2017

योगी आदित्य नाथ का नया ट्विटर अकाउंट अब ऐसा दिखता है:

