भारत में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सरकार और पुलिस लगातार प्रयास करती रहती है। कभी कोई मार्च निकालकर तो कभी कोई सेमिनार करके जागरुकता फैलते हैं। क्या हो अगर ऐसे में कोई पुलिस की ही भूमिका पर सवाल उठ जाए। सोशल मीडिया पर एक छात्र का वीडियो वायरल हुआ जहां वह एक कार्यक्रम के दौरान पुलिस के अधिकारी से नशे के खिलाफ उनके काम को लेकर सवाल करते नजर आए।

ऑडिटोरियम में चल रहा था कार्यक्रम

इस वीडियो में एक पुलिस अधिकारी स्टेज के पोडियम पर खड़े नजर आ रहे हैं। पूरा ऑडिटोरियम छात्रों से भरा हुआ है। इस बीच एक यूनिवर्सिटी का एक बच्चा खड़ा होता है और स्टेज पर खड़े अधिकारी से सवाल करता है।

आसान है नशे की सामग्री मिलना

छात्र कहता है, ‘हमने नशे के ऊपर यह सेमिनार सुना। यूनिवर्सिटी नशे का सबसे बड़ा एपिसेंटर है। यहां हम चार-पांच यूनिवर्सटी के बच्चे यहां पर बैठे हैं। आज के समय में गांजा मिलना, या नशे से जुड़ी कोई सामग्री मिलना, टॉफी-चॉकलेट जितना आसान हो गया है। सर अगर फर्स्ट ईयर या सेकंड ईयर का बच्चा गांजे के डीलर को ट्रेस कर सकता है, तो पुलिस क्यों नहीं कर पाती, क्या पुलिस ही पीछे छिपी है?’

चौकी के सामने मिलता है गांजे

बच्चा यहीं नहीं रुकता। वह आगे कहता है, ‘सर अभी मेरी बात पूरी नहीं हुई है। मैं खुद की अंत में छात्र कहता है कि कॉलेज के सामने पुलिस चौकी के पास ही गांजा बिकता है। वो पूछता है कि क्या उन्हें नहीं लगता कि ये पुलिस की नाकामी है?’

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

इस वीडियो पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ लोग जानना चाहते थे कि पुलिस अफसर ने क्या जवाब दिया। वहीं कुछ ने इस छात्र की हिम्मत की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बच्चे ने सही सवाल किया है। हालांकि कुछ यूजर्स हैं जिनके मुताबिक छात्रों को पुलिस पर सवाल नहीं करना चाहिए बल्कि उनकी मदद करनी चाहिए। यूजर्स ने लिखा कि छात्र यहां सवाल कर रहा है उससे बेहतर होता कि वह ऐसी जानकारी पुलिस को दे देता।