केन्द्रीय मंत्री किरण रिजिजू के नाम से एक फर्जी ट्वीट बनाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इस ट्वीट में किरण रिजिजू की फोटो डालकर उनके हवाले से लिखा गया है कि इस वैलेंटाइन डे पर अरुणाचल प्रदेश के सभी लड़के और लड़कियां उनके घर में आमंत्रित हैं। केन्द्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने इस ट्वीट को पोस्ट किया है। इस ट्वीट में लिखा है, ‘अरुणाचल के सभी सिंगल लड़के और लड़कियां, इस वैलेंटाइन को आप मेरे घर पर पार्टी के लिए आ सकते हैं, कपल्स यहां निषेध हैं, शर्माना मत।’ इस ट्वीट को में जो समय दिख रहा है वो है 8 फरवरी 18, सुबह 10 बजकर 26 मिनट। तस्वीर के मुताबिक इस ट्वीट को साढ़े 6 लाख लोगों ने रीट्वीट किया है जबकि 45 लाख लोगों ने लाइक किया है। इस ट्वीट पर को कोट करते हुए किरण रिजिजू ने लिखा है कि क्या किसी को बदनाम करने का यही तरीका है। उन्होंने ट्वीट किया, “घिनौनी और शर्मनाक हरकत, क्या किसी को बदनाम करने के लिए इसी तरह फर्जी तस्वीरों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।”
Despicable & mischievous act. Is this the way to tarnish a character by creating fake pictures? pic.twitter.com/rFdZ8mUmqj
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 8, 2018
Being central minister, you will find links in Cong IT cell. We have recently seen video of cong IT head asking cong supporters to create fake ids. May be @malviyamit can help further.
— MI….NI. (@monicanitin) February 8, 2018
If I am not wrong you are home minister {state} india ,this is state of affairs ?
— Shailesh Tewarie (@ShaileshTewarie) February 8, 2018
किरण रिजिूज को लोगों ने ऐसा करने वाले शख्स को सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। एक यूजर ने लिखा, “आप गृह राज्य मंत्री है, ये मामला आप ही के अंदर आता है, कड़ी कार्रवाई कीजिए।” एक दूसरे यूजर ने राय दी, “श्रीमान,यहां भी आधार लागू करवाएं, कई प्रतिष्ठित लोंगो के नाम के फर्जी अकाउंट बनाकर उससे फर्जी और भ्रामक ट्वीट किये जाते हैं, आम जनता को ये नही पता होता की वो गलत अकाउंट से किया जा रहा है वो सही में उसकी राय समझ लेता है।” अभिनव गुप्ता ने लिखा, “सर आप क्यूं परेशान हैं, असली परेशानी तो उन्हें होगी जो इसे पढ़कर शाम को आपके घर आ जाएंगे।”
Koi nai sirji… Gussa mat hoeye..
Nahi Deni to Mat do Party.. hum Singles arrangements kr lenge khud khud ki hamesha ki tarha..— Purvaj Sheth (@purvajsheth) February 8, 2018
श्रीमान,यहां भी आधार लागू करवायें..कई प्रतिष्ठित लोगो के नाम के फर्जी एकाऊंट बनाकर उससे फर्जी और भ्रामक ट्वीट किये जाते है..आम जनता को ये नही पता होता की वो गलत एकाऊंट से किया जा रहा है वो सही में उसकी राय समझ लेता है..
— Jitender Kr Tiwari (@JitenderKrTiwar) February 8, 2018
— मानसी हिन्दुस्तानी (@HCxlcKuREBBpe0o) February 8, 2018
Are kya sir , kyu pareshan hain…asli pareshani to unko hai jo isko padhke shaam ko aapke yahan aaenge
— Abhinav Gupta (@Abhinavthejack) February 8, 2018