युगाडां के प्रेसिडेंट ने हाल ही में एक जरूरी फोन कॉल करते हुए ली गई अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी। इसमें वह सड़क किनारे एक कुर्सी पर बैठे किसी से बात कर रहे थे। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को जमकर वायरल किया जा रहा है और प्रेसिंडेट की मजाक बनाई जा रही है।

 

दरअसल पिछले 30 सालों से राष्ट्रपति पद पर काबिज योवेरी मुसेवेनी वर्ल्ड पॉपुलेशन डे पर आयोजित एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। तभी वह रास्ते में एक ‘महत्वपूर्ण फोन कॉल’ के लिए एक गांव के पास रुक गए। इस फोटो को ट्विटर पर डालते हुए उन्होंने लिखा, “एक जरूरी फोन करने के लिए Kyeirumba गांव के पास रुका था। यहां के गांव वालों से मैने बात की। गांव वालों ने युगांडा से तन्जानिया को जोड़ने वाली पक्की सड़क बनाने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया।”

उनके इस फोटो को Twitter पर हाथों-हाथ लिया गया, और लोगों उनकी ‘महत्वपूर्ण फोन कॉल’ का जमकर मजाक बनाया। देखिए लोगों ने किस तरह उड़ाया मजाक-

https://twitter.com/namenkere/status/752846139867693057

 

https://twitter.com/newskampala/status/752831718936219649