आज के डिजिटल दौर में लोग आसानी से ऑनलाइन टैक्सी बुक कर सकते हैं और आधी रात में भी यूजर्स को बेहतरीन फैसिलिटी मिल जाती है लेकिन सोचिए कि अगर आपकी उबर राइड 62 रुपये से 7.66 करोड़ रुपये की हो जाए, तो आपका क्या हाल होगा? यह सुनने में अजीब लग रहा होगा लेकिन नोएडा के एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है, उसने उबर से 62 रुपये की ऑटो राइड बुक की थी और उसका बिल 7.66 करोड़ रुपये आ गया था।

दरअसल, यह मामला नोएडा के उबर यूजर दीपक तेनगुरिया का है। वे एक नियमित ग्राहक हैं। उन्होंने उबर इंडिया ऐप का यूज करके सिर्फ 62 रुपये में ऑटो की सवारी बुक की। जब दीपक अपने स्थान पर पहुंचे तो उन्हें 7.66 करोड़ रुपये का बिल मिला।

दीपक के साथ जो कुछ हुआ, उसका एक वीडियो उनके दोस्त आशीष मिश्रा ने ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें दोनों को उबर पर ऑटो सवारी बुक करने के बाद दीपक को मिले भारी बिल के बारे में चर्चा करते हुए दिखाई दिए थे। इस मामले ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है।

एक्स पर वायरल हुआ वीडियो

एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में देखा गया कि बिल 7,66,83,762 रुपये था। जब दीपक ने अपने फोन को कैमरे पर फ्लैश किया, तो देखा जा सकता है कि दीपक से “ट्रिप किराया” के रूप में 1,67,74,647 रुपये का शुल्क लिया गया था। इसके अलावा 5,99,09189 रुपये वेटिंग चार्ज के तौर पर लिया गया था। प्रमोशन कॉस्ट के तौर पर 75 रुपये काटे गए।

बता दें कि जैसे ही पोस्ट के वायरल हुआ तैसे ही तुरंत ही उबर इंडिया कस्टमर सपोर्ट के आधिकारिक एक्स पेज ने माफी जारी की और दावा किया कि वे इस मामले को देख रहे हैं। इसके चलते कंपनी ने बाद में स्पष्टीकरण भी दिया है।