प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500, 1000 रुपए के नोट बंद करने के ऐलान को करीब 60 दिन हो चुके हैं। एटीएम से रुपए निकालने की सीमा को 2,500 से बढ़ाकर 4,500 रुपए किया जा चुका है, इसके बावजूद नकदी संकट बरकरार है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि बैंकों व एटीएम में पर्याप्‍त नोट नहीं हैं। कई एटीएम बंद हैं, जबकि जिन एटीएम मशीनों में पैसा है उनके सामने लोगों की लंबी कतारें लगी हैं। नोटबंदी के एक सप्ताह बाद जब इसके परिणाम गंभीर रूप से लोगों को प्रभावित करते नजर आए तो प्रधानमंत्री ने गोवा में एक भावुक भाषण में लोगों से समस्याओं के निजात के लिए 50 दिन का समय मांगा था। उन 50 दिन की अवधि समाप्‍त होने के बाद भी नकदी संकट के खत्‍म न होने से कुछ लोग नाराज हैं। विपक्षी पार्टियां पीएम मोदी को इसके लिए जिम्‍मेदार ठहरा रही हैं तो ट्विटर पर लोग पूछ रहे हैं कि बैंकों, एटीएम के बाहर अभी भी ‘कतारें क्‍यों’ लगी हैं? मोदी की नोटबंदी की घोषणा के बाद से ही चलन में जारी 15.44 लाख करोड़ रुपये या 86 प्रतिशत मुद्रा अवैध हो गई।

पीएम ने कहा था कि यह कदम भ्रष्टाचार और काले धन पर लगाम लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है। हालांकि नए साल में आईं कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ज्‍यादातर नोट वापस बैंकों के पास आ चुके हैं। ऐसे में काले धन के खिलाफ मुहिम को कई अर्थशास्त्रियों ने नकार दिया है। ट्विटर पर शुक्रवार को #queue_क्यूँ (कतार_क्यूँ) ट्रेंड करता रहा। यूजर्स 50 दिन पूरे होने के बावजूद पर्याप्‍त कैश न होने और बैंकों, एटीएम के बाहर कतारें होने को लेकर सरकार पर हमलावर हैं।

पीएम मोदी से जुड़े कई कार्टून भी इस हैशटैग के साथ शेयर किए गए हैं। एक यूजर ने लिखा है, ”जो मोदी का समर्थन करते हैं वह खुद से पूछें कि एनडीए के ढाई साल में उनकी जिंदगी में क्‍या बेहतर हुआ है, क्‍या हालात बेहतर हुए हैं?” ऋषि ने लिखा, ”#Queue_क्यूँ आखिर क्यूं बीजेपी को वोट दूँ जिसने देश की जनता को एक के बाद एक लाइन में 33 माह से लगा रखा है कब खत्म होगी ये लाइन।”

देखें यूजर्स ट्विटर पर क्‍या कह रहे हैं:

https://twitter.com/GitaSKapoor/status/817246709105340420

https://twitter.com/2raman/status/817195333776089088

https://twitter.com/simran100kaur1/status/817246542117543936

कैश भरने वाली बड़ी संस्‍थाओं के अनुसार, कुल 2.2 लाख मशीनों में से सिर्फ 35-40 फीसदी एटीएम ही कैश दे पा रहे हैं। देशभर के सभी एटीएम को 500 और 2,000 रुपए के नए नोट निकालने योग्‍य बनाने के लिए री-कैलिबरेट किया जा चुका है। लेकिन ज्‍यादातर एटीएम सिर्फ 2,000 रुपए के नोट ही दे रहे हैं क्‍योंकि छोटी रकम के नोट उपलब्‍ध नहीं हैं।