प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500, 1000 रुपए के नोट बंद करने के ऐलान को करीब 60 दिन हो चुके हैं। एटीएम से रुपए निकालने की सीमा को 2,500 से बढ़ाकर 4,500 रुपए किया जा चुका है, इसके बावजूद नकदी संकट बरकरार है। ऐसा इसलिए क्योंकि बैंकों व एटीएम में पर्याप्त नोट नहीं हैं। कई एटीएम बंद हैं, जबकि जिन एटीएम मशीनों में पैसा है उनके सामने लोगों की लंबी कतारें लगी हैं। नोटबंदी के एक सप्ताह बाद जब इसके परिणाम गंभीर रूप से लोगों को प्रभावित करते नजर आए तो प्रधानमंत्री ने गोवा में एक भावुक भाषण में लोगों से समस्याओं के निजात के लिए 50 दिन का समय मांगा था। उन 50 दिन की अवधि समाप्त होने के बाद भी नकदी संकट के खत्म न होने से कुछ लोग नाराज हैं। विपक्षी पार्टियां पीएम मोदी को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रही हैं तो ट्विटर पर लोग पूछ रहे हैं कि बैंकों, एटीएम के बाहर अभी भी ‘कतारें क्यों’ लगी हैं? मोदी की नोटबंदी की घोषणा के बाद से ही चलन में जारी 15.44 लाख करोड़ रुपये या 86 प्रतिशत मुद्रा अवैध हो गई।
पीएम ने कहा था कि यह कदम भ्रष्टाचार और काले धन पर लगाम लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है। हालांकि नए साल में आईं कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ज्यादातर नोट वापस बैंकों के पास आ चुके हैं। ऐसे में काले धन के खिलाफ मुहिम को कई अर्थशास्त्रियों ने नकार दिया है। ट्विटर पर शुक्रवार को #queue_क्यूँ (कतार_क्यूँ) ट्रेंड करता रहा। यूजर्स 50 दिन पूरे होने के बावजूद पर्याप्त कैश न होने और बैंकों, एटीएम के बाहर कतारें होने को लेकर सरकार पर हमलावर हैं।
पीएम मोदी से जुड़े कई कार्टून भी इस हैशटैग के साथ शेयर किए गए हैं। एक यूजर ने लिखा है, ”जो मोदी का समर्थन करते हैं वह खुद से पूछें कि एनडीए के ढाई साल में उनकी जिंदगी में क्या बेहतर हुआ है, क्या हालात बेहतर हुए हैं?” ऋषि ने लिखा, ”#Queue_क्यूँ आखिर क्यूं बीजेपी को वोट दूँ जिसने देश की जनता को एक के बाद एक लाइन में 33 माह से लगा रखा है कब खत्म होगी ये लाइन।”
देखें यूजर्स ट्विटर पर क्या कह रहे हैं:
#Queue_क्यूँ आखिर क्यूं बीजेपी को वोट दूँ जिसने देश की जनता को एक के बाद एक लाइन में 33 माह से लगा रखा है कब खत्म होगी ये लाइन ।
— Rishi Pal Saini (@Rishi_INC) January 6, 2017
https://twitter.com/GitaSKapoor/status/817246709105340420
PM Modi had said "Just give me 50 days everything will b fine"
This picture was taken yesterday,"DAY58"at Delhi's Khan Market#Queue_क्यूँ ? pic.twitter.com/AWIcy2eFRn— Radhika Khera (Modi Ka Parivar) (@Radhika_Khera) January 6, 2017
https://twitter.com/2raman/status/817195333776089088
Black Money Back – False
Demonetisation – Flop
Acche Din – False
15 Lacs – False
Dawood Property Seized In UAE -100% False
#Queue_क्यूँ pic.twitter.com/TbRZbxXMt8— Niraj Bhatia (@bhatia_niraj23) January 6, 2017
https://twitter.com/simran100kaur1/status/817246542117543936
#Queue_क्यूँ ?
Even the old & infirmed not spared!
All the sufferings and distress for what?
For what?
Answer PMModi!!@MehekF @i_me_my5elf pic.twitter.com/MH9QaDHSjB— Ann Proud #INDIA n (@Aneela_7) January 6, 2017
Cash crunch "may" ease by Feb-end, says an SBI report. Apparently, Modi talked about 50 business days? #Queue_क्यूँ https://t.co/r1v2BWZPYo pic.twitter.com/M2TTzDbg69
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) January 6, 2017
#queue_क्यूँ pic.twitter.com/fi72hjUuPV
— GS SODHI ? (@gs_sodhi) January 6, 2017
मोदी: अरे ओ अमित, कितने दिन में सरकार "सपनो का भारत" बनाने का वादा की है !
अमित शाह: पूरे पचास दिन सरदार ॥#Queue_क्यूँ— आम नागरिक (@nikhilesh01) January 6, 2017
#Queue_क्यूँ आज मिडिया चुप है महंगाई पर बेरोजगारी पर गिरते व्यापर पर आज सरकार काम कम प्रचार ज्यादा कर रही है जमीन पर कुछ नजर नही आता ।
— Rishi Pal Saini (@Rishi_INC) January 6, 2017
#Queue_क्यूँ
Whoever supports Modi should ask himself, what changed in their lives for better in last 2.5years of NDA, do things improve??— Political Heisenberg (@aghora_) January 6, 2017
कैश भरने वाली बड़ी संस्थाओं के अनुसार, कुल 2.2 लाख मशीनों में से सिर्फ 35-40 फीसदी एटीएम ही कैश दे पा रहे हैं। देशभर के सभी एटीएम को 500 और 2,000 रुपए के नए नोट निकालने योग्य बनाने के लिए री-कैलिबरेट किया जा चुका है। लेकिन ज्यादातर एटीएम सिर्फ 2,000 रुपए के नोट ही दे रहे हैं क्योंकि छोटी रकम के नोट उपलब्ध नहीं हैं।
