दिल्ली में नगर निगम के चुनाव की तरीख नजदीक आने के साथ लूट के एक मामले में आप नेता का नाम आने के बाद राज्य में सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें बढ़ गई हैं। राशनकार्ड बनवाने के नाम पर महिला से यौन शोषण के आरोपों में फंसे आप के पूर्व मंत्री संदीप कुमार के बाद अब पार्टी के एक युवा नेता को लेकर केजरीवाल समेत आप के वरिष्ठ नेता लोगों के निशाने पर हैं। 25 लाख रुपए लूटने के आरोप में सीलमपुर-जाफराबाद युवा इकाई के आम आदमी पार्टी के स्वयंभू अध्यक्ष नजीब और उसके भाई सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी आप और केजरीवाल पर निशाना साधा जा रहा है। लूट के आरोपी आप नेता की तस्वीर पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं के साथ है। एक फोटो में आरोपी दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ नजर आ रहा है। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। ऐसे में नगर निगम चुनाव को लेकर आप की तैयारियों को झटका लग सकता है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस घटना को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- “आप का युवा नेता बंदूक की नोंक पर 25 लाख रुपए लूटने के आरोप में गिरफ्तार। सही जा रहे हैं @ArvindKejriwal sir.” दूसरे यूजर ने लिखा- “नजीब और उसके साथियों ने 20 से अधिक लूट,चैन स्नैचिंग की घटनाऐं करने की बात को स्वीकार कर लिया है।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- भारत में राजनीतिक प्रदूषण शुरू हो गया है। क्या ये नई तरह की राजनीति है, जो आप कर रहे है @ArvindKejriwal?
केजरीवाल के हवसी दरिंदे अब आत्मघाती और लुटेरे बनते जा रहे है। पार्टी फंड के लिए जनता पर डाका डाल रहे हो @ArvindKejriwal ?#AAP_के_लुटेरे pic.twitter.com/cpzjhXng53
— Karn (मोदी का परिवार) (@01Karn) March 20, 2017
Political pollution in India has began.
Is this the new kind of politics you are doing @ArvindKejriwal ?#AAP_के_लुटेरे pic.twitter.com/25uCCCQKv4— Karn (मोदी का परिवार) (@01Karn) March 20, 2017
#AAP Youth Wing Leader Arrested For Looting 25 Lake Rupees On Gun Point.
So That's How They Get Money To Promote Fake Ads. #AAP_के_लुटेरे pic.twitter.com/fGcoPuYhHg
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) March 20, 2017
मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर भ्रष्टाचार
राशन कार्ड के नाम पर छेड़छाड़
और अब तो सारे आम डकैती#AAP_के_लुटेरे— Mahesh Gupta(Modi Ka Parivar) (@imaheshgupta) March 20, 2017
25 लाख की डकैती में पुलिस ने AAP नेता नजीब को लूट की रकम के साथ गिरफ्तार किया #AAP_के_लुटेरे https://t.co/lUJPyBfNta
— Rakesh (@rakeshsunrise) March 20, 2017
"आप" शब्द इतना बदनाम हो गया है की अब किसी को इज्जत देने के लिए "तुम" बोलना पड़ता है! #AAP_के_लुटेरे https://t.co/EewVBfL0hP
— Manish Kaushik ?? (@MKaushikk) March 19, 2017
अब इस्तीफा देंगे ईमानदार @arvindkejriwal या अब भी नहीं? और कितना lootenge जनता को #AAP_के_लुटेरे #AAPKeSirji420
— Puja Tiwari?? (मोदी का परिवार) (@pujatiwariBJP) March 19, 2017
क्या है मामला
उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस ने जाफराबाद में 25 लाख रुपए लूटने के आरोप में सीलमपुर, जाफराबाद युवा इकाई के आम आदमी पार्टी के स्वयंभू अध्यक्ष और उसके भाई सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इनके पास से हथियार के साथ 16 लाख, छह हजार रुपए नगद, मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान नदीम उर्फ फुरकान, मोहम्मद यूसुफ, उर्फ फैजल, जितेंद्र उर्फ जॉनी, नावेद, शबाब और आप कार्यकर्ता 24 साल के नजीब के रूप में हुई है। 22 साल का नावेद उसका सगा भाई है। पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तारी से लूटपाट के 20 मामले सुलझाने का दावा भी किया है। हालांकि, इन मामलों में नजीब और नावेद की भूमिका अभी तक सामने नहीं आई है।

