दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ‘टॉक टू एके’ कार्यक्रम के जरिए रविवार को जनता से मुखातिब हुए। यहां उन्‍होंने फोन कॉल्‍स, सोशल मीडिया और टेक्‍स्‍ट मैसेजों के जरिए जनता के सवालों के जवाब दिया। आप सरकार ने इस कैंपेन का एलान कई दिन पहले किया था। हैशटैग #TalktoAK काफी वक्‍त तक टि्वटर पर ट्रेंड भी करता रहा। हालांकि, इसकी वजह जानकर अरविंद केजरीवाल कोई खास खुश नहीं होंगे। बहुत सारे यूजर्स उनकी इस नई कोशिश से प्रभावित नहीं नजर आए। उन्‍होंने इसे मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का नकल करार दिया।

ये रही सोशल मीडिया की चुनिंदा टिप्‍पणी