केंद्र की मोदी सरकार ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के नोट को बंद करके नए 500 और 2000 रुपए के नोट लाने का फैसला किया था। कहा गया कि यह भ्रष्टाचार और कालाधन रखने वालों के खिलाफ मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक है। वहीं, इस फैसले के तीन हफ्ते बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को आयकर कानून में संशोधन के लिए लोकसभा में कराधान कानून (दूसरा संशोधन) विधेयक 2016 पेश किया। इसमें प्रस्ताव किया गया है कि अगर लोग अपनी अघोषित नकद की घोषणा खुद करते हैं तो उन्हें कर एवं जुर्माने के रूप में 50 प्रतिशत देना होगा। वहीं अगर वह खुद घोषित नहीं करते और और पकड़े जाते हैं तो नकदी पर 85 प्रतिशत कर एवं जुर्माना लगेगा।

वहीं, ट्विटर यूजर्स ने सरकार के इन दो फैसलों पर जमकर चुटकी ली। मंगलवार को हैशटैग मोदी_फिरकी_ले_रहा_है ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था। लोगों ने अघोषित नकदी के बारे में खुद बताने पर 50 प्रतिशत टैक्स के रूप में देकर छूट जाने के नियम पर सवाल उठाए। ट्विटर यूजर्स ने कहा कि “पहले जहां कालेधन पर 200 फीसदी जुर्माना लेने की बात कही गई थी, वहीं अब 50 फीसदी देकर ही काम बन जाएगा। इस तरह कालेधन वालों को राहत दी जा रही है।” देखिए क्या किए लोगों ने ट्वीट-

यूजर्स ने कहा कि 50 दिन में सब ठीक करने का वादा भी झूठा है।

https://twitter.com/_MiteshPatel/status/803453898237149184