फिल्म पद्मावती को रिलीज होने में दो हफ्ते बचे हैं। लेकिन अभी भी इस पर राजनीति जारी है। विवाद सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक फैला हुआ है। देश के कई हिस्सों में फिल्म के विरोध को लेकर प्रदर्शन हुए। थियेटरों को आग के हवाले करने की चेतावनी जारी की गई। इतना ही नहीं, राजपूत करणी सेना ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को उनकी नाक काटने की धमकी भी दी। टि्वटर पर इसी को लेकर करणी सेना यूजर्स के निशाने पर आ गई। कुछ ने उन पर सवाल खड़े किए तो कुछ ने ऐसा मजाक बनाया, जिसे देख आपकी भी हंसी छूट आएगी।
लोगों ने इस विवाद पर पूछा कि राजस्थान में करणी सेना और कश्मीर की हुर्रियत में क्या अंतर है? क्या वह अन्य महिलाओं को परेशान कर बाकी महिलाओं का सम्मान बरकरार रखेगी। या फिर वह मुफ्त में फिल्म देखना चाहती है? देखिए ऐसे ही ट्वीट्स-
राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कल्वी ने फिल्म की रिलीज रोकने को लेकर कहा था कि उन्हें उकसाया नहीं जाए। वह शूर्पणखा की तरह दीपिका की नाक भी काट देंगे। यही नहीं, फिल्म को लेकर आरोप लगाया गया कि इसकी फंडिंग अंडरवर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने की है। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से पहले फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली को भी धमकियां दी गई थीं। यह फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होनी है और उसी दिन करणी सेना ने भारत बंद का ऐलान किया है।