आज के जमाने में लैपटॉप भी जीवन का एक हिस्सा बन गया है। फूड ऑडर करने से लेकर बिल पेमेंट करने तक, छुट्टियों की तैयारी करने से लेकर प्रजेंटेशन बनाने तक, ऐसा शायद ही कोई काम हो जिसके लिए आप लैपटॉप पर निर्भर ना रहते हों। यह डेस्कटॉप से इसलिए भी बेहतर हैं कि इनका इस्तेमाल कहीं भी और कभी भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, चाहें तो फुटपाथ पर बैठकर भी लैपटॉप चला सकते हैं। इंटरनेट पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स फुटपाथ पर बैठकर लैपटॉप पर काम कर रहा है। इस फोटो पर ट्विटर यूजर्स ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए कैप्शन देने शुरू कर दिए।

ट्विटर पर इस पोस्ट पर आए रिएशक्शन देखकर लगता है कि लोगों ने काम को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। वहीं कुछ लोगों ने इस शख्स की परिस्थिति को कप्लस से जोड़कर पेश किया। देखिए लोगों के इस पोस्ट पर दिए गए कैप्शन:

https://twitter.com/Impallav37/status/837031956604837888