रामजस कॉलेज विवाद मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाकर सुर्खियों में आई गुरमेहर कौर ने महिला दिवस के मौके पर ट्वीट किया। गुरमेहर कौर दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट हैं और कारगिल में शहीद हुए कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी हैं। गुरमेहर कौर ने अपने ट्वीट में लिखा- हम नायकों (Heroes) का इंतजार नहीं कर सकते। हमें खुद हीरो बनना होगा। महिला दिवस की बधाई। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी महिला दिवस पर ट्वीट करके एबीवीपी, पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा था। उन्होने लिखा- महिला दिवस की सभी को बधाई। इस दिन पर, मैं आदरणीय प्रधानमंत्री से ऐसे लोगों को अनफॉलो (Unfollow) करने की अपील करता हूं जो महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और उन्हें धमकियां देते हैं। साथ ही उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
गुरमेहर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर यूजर्स की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है। एक यूजर ने लिखा- नायक वो होते हैं जो देश से प्यार करते हैं और देश के लिए दुश्मनों से लड़ते हुए जान कुर्बान कर देते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- तुम्हें हीरो बनने की जरुरत नहीं है तुम हो देश विरोधियों की हीरो बन चुकी हो।
हाल ही में एक अखबार को दिए इंटरव्यू में गुरमेहर कौर ने कहा कि लड़कों को जमीनी स्तर पर महिलाओं की सुरक्षा के बारे में सिखाना चाहिए। लिंग असमानता पीढ़ियों से चली आ रही है। इसे खत्म करने की जरुरत है। महिलाएं के साथ भेदभाव और दुर्व्यवहार कई सालों से चला आ रहा है। महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए सवाल पूछने का हक है। हमें नारीवाद की सोच से बाहर निकलना होगा। लड़कों को जमीनी हकीकत पर सिखाना होगा कि लड़कियां उनसे अलग नहीं हैं और न ही वे कमजोर हैं। रामजास के मुद्दे पर सोशल मीडियो को लेकर पूछे गए सवाल पर कौर ने कहा कि, ”मुझे लगता है कि महिलाओं की स्थिति सोशल मीडिया पर बदतर हो गई है। सोशल मीडिया पर लोगों के मन में जो आता है वो कह देते हैं।आमतौर पर उन्हें पता है कि ऐसा करने से कुछ होगा नहीं।”
We didn't wait for heroes. We became the hero.
Happy Women's Day ? #IWD2017 #IWD— Gurmehar Kaur (@mehartweets) March 8, 2017
https://twitter.com/iam_tejask/status/839361621621366785
our army is our heros not this thug @ArvindKejriwal
— RITESH SINGH (@riteshbiotech) March 8, 2017
@ArvindKejriwal u hv not become hero u became heroine for anti nationals only
— chhatradharaछत्रधारा (@Chhatradhara) March 8, 2017
@ArvindKejriwal ohhh and now we have heroes like Burhan and @UmarKhalidJNU.. Happy Women's Day Gurmehar
— ᴄᵃᵖᵗᵃⁱⁿ ʀᵒᵐᵉᵒ ᴄʰᵃʳˡⁱᵉ (@imborn2kill) March 8, 2017
@ArvindKejriwal Aap pehle Insaan to Bano… Baad me hero Banna…. Aa hai badi heroin…
— Nayan Gadhesaria (@Nayan00721) March 8, 2017

