ऑनलाइन शापिंग वेबसाइट Amazon पर हिन्दू देवी-देवताओं के फोटो वाले डोरमेट बेचने का आरोप लगाकर सोशल मीडिया यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। Twitter पर यूजर्स ने बाकायदा Amazon की वेबसाइट का स्क्रीनशॉट लगाकर साइट का बॉयकॉट करने की मांग की। यूजर्स ने इसके लिए #BoycottAmazon हैशटैग भी चला रखा है।
https://t.co/LaHfZdaQNT Amazon India Stop Selling Hindu God Doormate Range .. https://t.co/jOHUHbpwTH
— Yukti Education Services Pvt Ltd (@sergei291) June 4, 2016
@amazon made a doormate with hindu gods printed on it.. Its really a shame for this.
— सस्ता इंजीनियर? (@njr_4_life) June 4, 2016
Still no action..shame on @amazon #BoycottAmazon @amazonIN @AmazonHelp https://t.co/CMdiyjFXjX
— Udipta (@UB_Udipta) June 4, 2016
https://twitter.com/ImSudin/status/739162159653871617
Me and My friends stop using ur services till u dnt remove Hindu gods doormate from @amazon .. its intolerable @amazonhelp
— Proud भारतीय ?? (@irahulchitti) June 4, 2016
अमेजन Doormate को माता लक्ष्मी वाली फ़ोटो के साथ बेच रहा@amazon शर्मकरो-माफ़ी माँगो #BoycottAmazon @nanditathhakur pic.twitter.com/HggiXhohwZ
— PraDeep VeRma (@Im_PradeepKumar) June 4, 2016
#BoycottAmazon we the people won the fight against amazon on this doormate issue.. they deleted it from site pic.twitter.com/IqqNGORLWZ
— M Suresh ( Modi ka Parivar ) (@Sureshkcd) June 4, 2016
Read more: Twitter ने नरेंद्र मोदी को बनाया ऑनलाइन ब्रांड, @narendramodi पर पोस्ट हर ट्वीट होता है रीट्वीट
sir is thr any rule in IPC as Amazon sales doormate of indian gods & goddeses fotos on it plz make thm punish for future sake
— S.M.Punjabi (@SM_Punjabi) June 5, 2016
https://t.co/xPnXc0wAKZ i hate u amazon for selling hindu god and godess doormate and mat so i me and my family boycott amazon product.
— Sanjay Gupta (@sri_8282) June 5, 2016
Twitter पर हंगामा मचने के बाद कुछ यूजर्स ने अमेजन से इस संबंध में माफी की मांग की है। उनका कहना है कि अमेजन को सारे अापत्तिजनक प्रोडक्ट तुरंत अपनी साइट से हटा लेने चाहिए।
जब Amazon.com पर जाकर ऐसे ही प्रोडक्ट सर्च किए तो कोई प्रोडक्ट नहीं मिला। माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर अालोचना होने के बाद Amazon ने सारे आपत्तिजनक प्रोडक्ट हटा लिए हैं।
इससे पहले जनवरी, 2016 में अमेरिकी मैगजीन ‘फॉर्चून’ ने कवर पेज पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजस को विष्णु के अवतार में दिखाया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की थी और माफी की मांग जोरशोर से उठी थी। 2014 में भी अमेजन पर बिकने वाले लेगिंग्स पर कुछ देवी-देवताओं के प्रिंट होने की बात सामने आई थी।