पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यभा में भाषण के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, ‘बाथरूम में रेनकोट पहनकर नाहने की कला तो सिर्फ डॉक्टर साहब के पास थी।’पीएम मोदी की इस बात पर कांग्रेस के सांसदों ने वॉक आउट कर दिया। पीएम मोदी ने कांग्रेस के कार्यकाल में हुए घोटालों का जिक्र किया जिसके बाद उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में इतने घोटाले हुए फिर भी उनपर कोई दाग नहीं लगा। उन्होंने यह भी कहा कि मनमोहन सिंह 30-35 साल तक देश के बड़े आर्थिक फैसले लेने वाले लोगों के समूह में बने रहे थे। पीएम मोदी के रेनकोट वाले बयान पर ट्विटर यूजर्स ने खूब मजे लिए। एक ने लिखा, ”कल लोकसभा में हुई जम के धुलाई के बाद अभी राज्यसभा मे दे-दनादन चालू हैअब तय,विपक्ष जितना मुँह खोलेगा,उतनी ही ज्यादा मार खायेगा।” वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”कल लोकसभा में मोदी जी ने कांग्रेस को इतना धोये थे कि वह शदमा अभी तक था इसलिए डर के वजह से वाक आउट करके कांग्रेसी भग गये।”

पढ़ें ट्विटर यूजर्स के ये मजेदार कमेंट

https://twitter.com/VishweshSharma7/status/829318655003414528

https://twitter.com/ssamal10/status/829315990743875587

https://twitter.com/chetangiri143/status/829324797624586242