भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के सितारे इन दिनों बुलंद हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ धाकड़ बल्लेबाजी कर उन्होंने फैंस की संख्या तेजी से बढ़ाई है। विंडीज और श्रीलंका दौरे पर भी पंड्या का जलवा कायम रहा। श्रीलंका में पंड्या ने अपा पहला टेस्ट शतक भी लगाया था। अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले मैच में सबसे ज्यादा रन बनाकर उन्होंने कई सेलिब्रिटीज का ध्यान खींचा है। 23 साल के पंड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन से टीवी होस्ट और मॉडल शिबानी दांडेकर भी प्रभावित हुईं। शिबानी के कई क्रिकेट खिलाड़ियों से अच्छे रिश्ते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में होस्ट के तौर पर उन्होंने कई क्रिकेटर्स से बातचीत की और जान-पहचान बनाई। इसके बाद शिबानी फोटोशूट्स में व्यस्त रहती हैं और टीवी एंकर की भूमिका में रहती हैं। शिबानी और पंड्या के बीच ट्विटर पर हुई बातचीत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। देखिए दोनों के बीच क्या बातचीत हुई।
@hardikpandya7 you are gangsta ?? https://t.co/VEvKtxeSxF
— shibani dandekar (@shibanidandekar) September 17, 2017
Hahaa thank you shiiiiiii ?
— hardik pandya (@hardikpandya7) September 17, 2017
muaaah beast mode ??❤️ https://t.co/GKKGHQVsLJ
— shibani dandekar (@shibanidandekar) September 18, 2017
चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के पांच विकेट 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही गिर गए, लेकिन यहां धौनी और पांड्या की साझेदारी ने टीम को संभाला और उसे 281 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
पांड्या ने पहले मैच में जाम्पा को अपना निशाना बनाया था और लगातार तीन छक्के एक ओवर में जड़े थे। हालांकि जाम्पा ने ही पांड्या को आउट किया था। जाम्पा ने कहा, “सही लैंथ हासिल करना बहुत जरूरी है। मैं पहले मैच में उस तरह नहीं कर पाया जिस तरह चाहता था। एक ओवर में इस तरह से मार खाना निराशाजनक था लेकिन उनको आउट करना अच्छा रहा, जिससे वह 320 के करीब जाने के बजाए 280 पर ही रुक गए।”
