बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना अपने एक फोटो शूट को लेकर सोशल मीडिया में ट्रोल हो रही हैं। दरअसल अभिनेत्री से लेखिका बनीं ट्विंकल खन्ना ने वोग मैगजीन के कवर पेज के लिए एक फोटो शूट कराया है। इस फोटो शूट में ट्विंकल किताबों के ढेर पर बैठी हुईं नजर आ रही हैं। फोटो में दिख रहा है कि ट्विंकल ने नाइट ड्रेस पहन रखा है और उनका एक पैर किताबों के ढेर के बीच रखे एक छोटे से स्टूल पर है। लोगों ने स्टूल को भी किताबें समझकर ट्विंकल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। बाद में ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर सफाई दी कि उनका पैर किताबों पर नहीं बल्कि स्टूल पर है। मंगलवार को ट्विंकल खन्ना ने अपनी ये तस्वीर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट की। ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट करते हुए इस एक्ट्रेस ने लिखा- Sometimes I get to do this as well- like the Madonna song ‘Strike a pose -Vogue, Vogue Vogue!
Sometimes I get to do this as well- like the Madonna song 'Strike a pose -Vogue, Vogue Vogue!' @VOGUEIndia pic.twitter.com/bXDTY01hnQ
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) October 24, 2017
तस्वीर के ट्विटर पर आते ही लोगों ने ट्विंकल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोग लिखने लगे कि आपने किताबों पर पैर रख रखा है, आपको शर्म आनी चाहिए अपनी इस घटिया हरकत पर। वहीं कुछ ने लिखा कि आपकी तस्वीर देख कर दुख हो रहा है कि अगर एक लेखक किताबों की कद्र नहीं करेगा तो और कौन करेगा।
Looking perfect gorgeous hot beautiful but foot on books?? Who else's will respect books if not a writer.
— Farwa Islam (@farwashahzad) October 24, 2017
Kitabo pe pair rakna buri baat ha madam
— mukarram?? (@mukarram3) October 24, 2017
Books Ke uppr koi baithta h kya
— Rakesh Prajapati (@RakeshP40574784) October 24, 2017
Such a shame to sit on the books with footwear..Just Yuck !!@VOGUEIndia
— Sameer (@QmSameer) October 24, 2017
Mam Very very wrong… Your feet on books……. Very bad
— Follow Help 100% ? (@Gainfollowersys) October 24, 2017
How could you make her pose sitting ON the books @VOGUEindia ?
— Chetna ? (@chezephyr) October 24, 2017
लोगों की प्रतिक्रिया देखते हुए ट्विंकल को अहसास हो गया कि लोग उनके पैर के नीचे के स्टूल को किताबें समझ रहे हैं। ट्विंकल ने दोबारा से उस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और बताया कि जो लोग समझ रहे हैं कि मैंने किताबों पर पैर रखे हैं उनको बता दूं कि ये स्टूल है।