बचपन की बाते ही अलग होती हैं। बचपन के क्या मायने होते हैं ये समझ में आता है जब बचपन बीत जाता है। फिर अपने छोटे भाई बहन के बचपन को देखकर खुश होते हैं। बचपन में क्या कौनसी किताबें पढ़ने में अच्छी लगती थी शायद ये याद हो या ना हो लेकिन बड़े होने के बाद जब छोटे भाई-बहन की किताबें देखते हैं तो अपने आपको हंसने से नहीं रोक पाते। कई बार ये हंसी और खुशी इतनी होती है कि अपने दोस्तों के साथ भी सांझा करते हैं ऐसा ही कुछ देखने को मिला। जब Angoor नाम के ट्विटर अकाउंट चलाने वाली महिला ये खुशी नहीं रोक पाई जब उसने अपने छोटे भाई की हिंदी की किताब देखी। अपने छोटे भाई की हिंदी की किताब में पूछे गए कुछ सवालों का फोटो लिया और उसे ट्विटर पर सांझा किया जिसके बाद ये ट्वीट वायरल हो रहा है।
ट्विटर पर पोस्ट किए गए फोटो पर अभी तक एक हजार से ज्यादा यूजर लाइक कर चुके हैं। वहीं इस फोटो को अभी तक 821 से ज्यादा यूजर रीट्वीट कर चुके हैं। फोटो में पांच सवाल पूछे गए हैं। पहला सवाल है- सरिता का जल कहां से निकलता है? दूसरा सवाल है- सरिता के जल का स्वभाव कैसा है? तीसरा सवाल है- सरिता का जल जंगल में मंगल किस प्रकार करता है? चौथा सवाल है- सरिता रास्ते में पत्थर को देखकर दुखी क्यों होती है? आखिरी और पांचवे सवाल में पूछा जाता है कि – सरिता का जल किसकी तरह वत्सल है? इन सवालों के जबाव में कई लोगों ने फनी जवाब दिए हैं। तीन मार्च को किया गया ये ट्वीट वायरल हो रहा है। ट्वीट में पूछा गया तीसरा सवाल है काफी मजेदार है। इस लोगों के काफी ठहाके लगाए। तीसरा सवाल है- सरिता का जल जंगल में मंगल किस प्रकार करता है?
https://twitter.com/ladywithflaws/status/837670267157504000
इस पर एक यूजर ने लिखा है कि बहुत फनी हैं ये। सरिता का जंगल में किस प्रकार होता हैं। हाहाहहाहा। वहीं एक दूसरी यूजर लिखती हैं कि ये किस तरह के सवाल हैं। स्कूल को कहो कि उन किताबों का ही इस्तेमाल करों जो स्कूल में इस्तेमाल होती हैं।
the fuck. Bahot funny hai ye ? Sarita ka jal jungle mein mangal kis prakar karta hai hahahaha
— Parpalwa ? (@MePurplelicious) March 3, 2017
@_JustJoking I am guessing it's not a woman but a water body
— Ra Ch Na (@raggedtag) March 5, 2017
