पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने के मसले पर सोशल मीडिया में खासी बहस चल रही है। इसी दौरान, टीवी एंकर व वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्विटर पर एक शख्स के ट्वीट का माकूल जवाब दिया। राजदीप ने एक लेख शेयर किया था जिसके साथ उन्होंने लिखा, ”देशभक्ति के ठेकेदारों को इसे पढ़कर शर्म आनी चाहिए।” उनके इसी ट्वीट पर कई ट्रॉल अकाउंट्स ने राजदीप का मजाक बनाने की कोशिश की। कई ट्विटर हैंडल्स ने उन्हें अप शब्द कहे। एक अकाउंट से ट्वीट किया गया, ”और तुम, एंटी नेशनल गैंग के ठेकेदार, तुम्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए।” इस पर राजदीप ने मजाकिया लहजे में पूछा, ”कितने लोगों को आप पाकिस्तान भेजोगे? और वीजा कौन देगा?” इस पर एक अलग बहस चल पड़ी। एक यूजर ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, ”आपको जाना है क्या? हम सब मिलकर आपके लिए व्यवस्था करेंगे।” वहीं पंकज सिंह ने मजाकिया लहजे में लिखा, ”अपने घर जाने पर वीजा नहीं लगता पागल। जा लौट जा भाई।”
एमएनएस ने दी धमकी, करण की फिल्म चलाई तो तोड़ देंगे थियेटर, देखें वीडियो:
दरअसल, उरी हमलों के बाद से भारत में पाकिस्तान विरोधी माहौल है। पाकिस्तान से जुड़ी हर चीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग सोशल मीडिया पर उठ रही है। पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने को लेकर उठा विवाद अभी तक चल रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर रोज किसी न किसी सेलिब्रिटी को ट्रॉल अकाउंट्स का निशाना बनना पड़ता है। बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी कलाकारों की भूमिका होने के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने को कहा था।जिसके बाद सिनेमा मालिकों ने कई राज्यों में फिल्म की रिलीज रोक दी है। एमएनएस ने धमकी दी है कि अगर किसी मल्टीप्लेक्स ने फिल्म दिखाई तो वह वहां तोड़फोड़ करेगी।
करण ने विवाद को शांत करने के लिए एक वीडियो जारी किया था। जिसमें करण ने आतंकवाद की निंदा की और कहा कि अगर ऐसी ही परिस्थितियां रहती हैं तो वह भविष्य में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे।
Kitne logon ko Aap Pakistan bhejoge? Aur visa kaun dega?? https://t.co/DbITnSZAOX
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) October 18, 2016
Aapko Jana Hai Kya? Hmlog Sb Mil kr ke Aapke Liye Visa ka. Vyvstha Krenge.
— Ashutosh Jha (@ajashutoshjha) October 18, 2016
@BeingKislay @timesofindia apne ghar Lautne ka visa thode hi chahiye pagal.ja laut ja bhai?
— Pankaj Singh (Modi Ka Parivar) (@pankajsinghbjym) October 18, 2016