न्यूज चैनल ‘आजतक’ को लोगों को एक गलत खबर दिए जाने पर अबतक विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों ने चैनल की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए है। दरअसल बीते दिनों फिल्म ‘जग्गा जासूम’ में काम कर चुकीं एक्ट्रेस विदिशा बेजबरुआ ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी खबर आजतक ने भी अपनी वेबसाइट पर चलाई थी। 18 जुलाई (2017) एक तस्वीर शेयर करते हुए वेबसाइट पर लिखा गया, ‘इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने लगाई फांसी, एक साल पहले ही हुई थी शादी’, हालांकि चैनल ने जल्दबाजी में विदिशा की तस्वीर की जगह दूसरी एक्ट्रेस मोनाली ठाकुर की तस्वीर लगा दी। जिसपर कई यूजर्स ने ट्वीट कहा कि चैनल से इस तरह की उम्मीद कभी नहीं थी। सबसे पहले खबर देने की जल्दबाजी में छोटी-मोटी गलतियां हो जाती हैं, लेकिन ये तो बहुत बड़ी गलती है। कई यूजर्स ने कहा कि आजतक चैनल करीब-करीब पूरे भारत में देखा जाता है लेकिन इस चैनल ने एक जीवित एक्ट्रेस को मार दिया। अपनी मौत से जुड़ा ट्वीट देखने के बाद खुद एक्ट्रेस मोनाली ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा, ‘आपको आजतक के बारे में क्या कहना है। वास्तम में ये जानना चाहूंगी।’ एक अन्य ट्वीट में मोनाली ठाकुर ने लिखा, ‘मेरा माता-पिता ये ट्वीट अभी तक देखा नहीं है। साफतौर पर मैं जिंदा हूं और आत्महत्या करने के लिए मेरे पर कोई रीजन नहीं है।’
वहीं कई यूजर्स ने चैनल की इस खबर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। अभिषेक मिश्रा लिखते हैं, ‘जब मैंने ये खबर देखी। बहुत अजीब लगा कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की। लेकिन शुक्रिया मोनाली सच्चाई बताने के लिए। और आजतक के सबसे तेज होने की असलियत सबके सामने लाने के लिए। इसी राह पर ये सबसे तेज चल रहे हैं।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘चैनल को इसके लिए हर्जाना देना चाहिए। तभी टीआरपी का भूखा मीडिया अपनी गैर जिम्मेदारी को समझेगा।’ बडे बाबू मोनाली से सवाल पूछते हुए लिखते हैं, ‘मैडम इसका मतलब है कि आपने अभी तक शादी नहीं की?’ जैनी लिखते हैं, ‘इंडिया टुडे ग्रुप की ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर कली पुरी आपका यही स्तर है। इंडिया टुडे ग्रुप ने पत्रकारिता के लिए कभी कुछ नहीं किया।’ धीरज लिखते हैं, ‘अरुण पुरी और इंडिया टुडे ग्रुप मोदी जी के जूतों में व्यस्त है। ये सच्चाई पर नजर नहीं डालते।’
What do you have to say about this @aajtak ..? Indeed would like to know that! #shameful #irresponsible pic.twitter.com/iG3G5EVV7v
— Monali Thakur (@monalithakur03) July 20, 2017
@AajTak @aroonpurie @IndiaToday Kalli Purie, fortunately my parents didn’t see this.. clearly am not dead n I have no reason to be suicidal! pic.twitter.com/kqdWalVA7d
— Monali Thakur (@monalithakur03) July 20, 2017
When I saw news, I feel strange how is it done but Thanks Monali you clarified and exposed Sabse Tej @aajtak Like this way they are fast.
— Abhishek Mishra