बॉलीवुड फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के एक सीन के लिए अभिनेत्री स्वरा भास्कर ट्रोल हो रही हैं। एक सीन में यौन तृप्ति के लिए स्वरा भास्कर मास्टर्बेशन में वाइव्रेटर का सहारा लेती हैं। इस सीन के लिए एक यूजर ने यह कहकर अभिनेत्री को ट्रोल किया कि वह अपनी दादी के साथ फिल्म देखने गया था लेकिन उसे शर्मिंदा होना पड़ा। कई और यूजर्स ने भी स्वरा को यही कारण बताकर ट्रोल किया। इस पर राहुल पंडिता नाम के यूजर ने सवाल किया- ”ढेर सारे संस्कारी लोग अपनी दादी के साथ वीरे दी वेडिंग क्यों देख रहे हैं?” स्वरा ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि लगता है कि पक्का कुछ आईटी सेल ने टिकट या ट्वीट्स स्पॉन्सर किए। एक और यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए स्वरा ने जवाब दिया। जॉय नाम के यूजर ने लिखा- ”कुछ अजीब कारणों से जो लोग मास्टर्बेशन की सही वर्तनी नहीं लिख सकते हैं अपनी दादी के साथ वीरे दी वेडिंग देखने जा रहे हैं और स्वरा भास्कर से जवाब चाहते हैं।” स्वरा ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा- ”जॉय तुम मेरे ट्विटर टाइमलाइन पर ढेर सारा जॉय लेकर आते हो। मैं चाहती हूं कि पैसे लेकर ट्रोल करने वाले वाक्यों को फिर से व्यवस्थित करें और पैसे लेकर ट्वीट हमले करने के लिए वर्तनी जांच चलाएं।”
Why are so many sanskari people watching #VeereDiWedding with their grandmothers?
— Rahul Pandita (@rahulpandita) June 2, 2018
Looks like a certain IT cell sponsored the tickets- or definitely the tweets !!!! https://t.co/KIUqMoOLRG
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 2, 2018
स्वरा भास्कर पहले भी कई बार ट्रोल्स के निशाने पर आ चुकी हैं। पिछले दिनों कठुआ रेप केस में विरोध जताने एक तरीके को लेकर अभिनेत्री को ट्रोल किया गया था। अभिनेत्री ने दरअसल कुछ संदेशों वाली एक तख्ती लिए फोटो ट्वीट की थी। इस फोटो में वह ग्लैमरस नजर आ रही थीं। इस पर यूजर्स ने संवेदनशीन मामले में भी मेकअप करके फोटो खिंचाने पर उनकी आलोचना की थी। अभिनेत्री ने जवाब दिया था कि शूटिंग के बीच में फोटो खींची गई थी।
@Joydas you bring so much joy to my Twitter timeline.. I wish paid trolls would at the very least re-arrange the sentences and run a spell check before their paid tweet attacks #PaidTrollsKiPolKhulGayi #SakshiSlays https://t.co/pxHyjKthXH
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 2, 2018
कुछ फिल्मी पंडितों ने वीरे दी वेडिंग के फिल्म रिव्यूज में यह करकर भी स्वरा पर टिप्पणी की है कि वह अपनी बहनजी वाली इमेज से बाहर नहीं निकल पा रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला दर्शक रिव्यू देते हुए यहां तक कहती दिखाई देती है कि स्वरा भास्कर पहली बार किसी फिल्म में अमीर बनी है, लगता है कि उन्हें अमीर बनने की आदत नहीं है, इतने दिनों से वह लाचार और बीमार टाइप भूमिकाएं करती आई हैं ऐसे में अमीरवाली बनकर उन्हें क्या करना है, उन्हें पता नहीं है।