लोकसभा में तीन तलाक बिल पास होने के बाद राज्यसभा में यह बिल पास किया जाना है। तीन तलाक बिल को लेकर सड़क से संसद तक लोग इसके समर्थन और विरोध में खड़े हैं। एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान भी महिला पैनलिस्ट सुबुही खान ने कुछ ऐसा कहा कि पैनल के लोगों के बीच तीखी नोंकझोक हो गई। सुबुही खान ने कहा, आप सबलोग जो तीन तलाक बिल की खिलाफत कर रहे हैं आप सब कुरान की रौशनी में मुझे जवाब तो दे नहीं पाए कि इस्लाम पर खतरा कैसे है।आप सब का पुरुषत्व इतना मर चुका है कि आप ट्रिपल तलाक और हलाला जैसे मुद्दों को भी राजनीति से जोड़ रहे हैं। आपको शर्म आनी चाहिए। आपकी मजम्मत की हमें जरूरत नहीं है।
सुबुही ने आगे कहा कि आप लोगों को मरम्मत की जरूरत है। आप अपनी मजम्मत रखिए अपने पास , अब आप जैसे आदमियों की मरम्मत होगी। इस बात पर पैनल में बैठे शख्स ने सुबुही खान की बात पर कहा कि यह औरत होने की लिबर्टी ले रही हैं।अगर कोई पुरुष यही महिला को कह देता कि आपको मरम्मत की जरूरत है तो ज्यादा हो जाता। आगे पनैल में बैठे शख्स ने कहा कि सुबुही खान को माफी मांगने की जरूरत है। इतना ही नहीं पैनल में बैठे लोग भड़क गए और कहा कि इसी से अंदाजा लगा लीजिए कि यह महिला अपने शौहर के साथ कैसा बर्ताव कैसा होगा।
राज्यसभा में संख्याबल: संख्या बल की बात करें तो टीडीपी और इनेलो के कुल पांच राज्यसभा सांसदों को अपने पाले में कर लेने के बाद बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए की राज्यसभा में 117 सीटों पर कब्जा है, जबकि 245 सदस्यीय राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा 123 है। ऐसे में तीन तलाक के मसले पर जदयू ने एनडीए का साथ छोड़ा दिया है तो एनडीए के पास इस बिल को लेकर संख्या 111ही रह जाएगी। ऐसे में सरकार को बिल पास कराने में मुश्किल का सामना करना पड़ेगा।
