दुनियाभर में कैब की सुविधा देने वाली उबर कंपनी के सीईओ ट्रैविस कलानिक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के मुताबिक, ट्रैविस कैब में दो महिलाओं के बीच बैठ हुए हैं। कुछ देर तक ट्रैविस महिलाओं के साथ आपस में बातचीत करते हुए नजर आते हैं। इसके बाद वो अचानक से कैब के ड्राइवर से किराए को लेकर बहस करने लगते हैं। ट्रैविस वीडियो में लो किराया कम करने की बात कर रहे हैं। इसी बीच कैब का ड्राइवर फावजी कामेल डैशबोर्ड पर रखे मोबाइल से वीडियो बना लेता है।
मंगलवार को ब्लूमबर्ग के जारी किए गए इस वीडियो में ट्रैविस ड्राइवर को ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, कुछ लोग अपनी ही चीजों की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते हैं और जिंदगी का हर इल्जाम दूसरों पर थोप देते हैं।
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, कैब का ड्रावर फावजी कामेल 2011 से उबर कंपनी में बतौर ड्रावर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उबर से सीईओ ट्रैविस ने कंपनी की वेबसाइट पर उबर के सारे कर्मचारियों से माफी मांगी है और कहा, ‘मुझे पता है कि अब तक आपने वीडियो देख लिया होगा, जहां ड्राइवर से मैं बदतमीजी कर रहा हूं। मैं इसके लिए बहुत शर्मिंदा हूं। मैं बस इतना चाहता हूं कि मैं ऐसे लीड करुं कि जिससे हम पर सबको गर्व हो। मैं फावजी और पूरे उबर टीम से माफी मांगता हूं।

