सोशल मीडिया आज विचारों और मांगों को रखने का बड़ा प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है। यहां लोग आसानी से अपने विचारों को रखकर जोरदार समर्थन भी हासिल करते हैं। ओपन प्लेटफ़ोर्म होनें की वजह से पक्ष-विपक्ष सब अपने विचार रखने को स्वतंत्र हैं और आपत्ति या समर्थन भी दर्ज करवा सकते हैं। इस समय सोशल मीडिया के माध्यम से लोग कोरोना पीड़ितों की मदद करने के लिए भी आगे आ रहे हैं।
इस क्रम में सबसे महत्वपूर्ण बात यह देखनें को मिली है कि ट्विटर पर अजीत डोभाल को भारत रत्ने देने की मांग ट्रेंड करने लगी। मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा नें सोशल मीडिया पर मांग उठाई और देखते ही देखते इस बात को लेकर बहस छिड़ गई। कल शाम 6 बजे बिंद्रा नें डोभाल को भारत रत्न देंने की वकालत करते हुए आधे घंटे का एक विडियो लिंक शेयर करते हुए ट्वीट किया। इसके समर्थन में 2,900 से ज्यादा लोग आ गये। यू ट्यूब पर 6.5 लाख लोगों ने इस विडियो को देखा है।
वीडियो में कहा गया कि जिस तरह से कोरोना से बचने के लिए इम्युनिटी का होना जरूरी है उसी तरह से इंटरनल सिक्योरिटी के लिए अजीत डोभाल का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने आगे जीकर करते हुए बताया कि कंधार, उरी से लेकर ढेर सारे सफल अभियानों और 2 दिन के अन्दर अभिनंदन की घर वापसी कराकर अजीत डोभाल नें देश का मान बढ़ाया है। इस सारी वजहों से इन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए।
The Real hero and Indian James bond Sh. Ajit Doval deserves #BharatRatna for his amazing and selfless service to India #pahadkaladka #BharatRatanForAjitDoval #RequestByDrVivekBindra pic.twitter.com/B6DxrZxKCy
— Aryaman Chauhan (@aryamanChauhan_) April 23, 2021
गौरतलब है कि इससे पहले विवेक बिंद्रा नें रतन टाटा को भी इसी तरीके से भारत रत्न देंने की मांग उठाई थी। और यह देखते ही देखते वायरल हो गया। पर रतन टाटा ने इसकी सराहना करते हुए विनम्र अपील की थी कि ऐसे अभियान बंद हों। अभी तक अजीत डोभाल की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।