टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन गुरुवार को ट्विटर पर लोगों के निशाने पर आ गए। जैन ने गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोल किया जिसमें उन्होंने पूछा, “अगर पाकिस्तान भारत में आतंकी भेजकर मुश्किलें पैदा करता है तो क्या भारत को भी भारतीय आतंकियों को पाकिस्तान भेजना चाहिए?” ट्विटर पर उनके  इस सवाल का जवाब लोगों को हां या ना में देना था। इससे पहले जैन ने ट्वीट किया, “हमें युद्ध किए बिना पाक को सबक सिखाना होगा, चाहे गुरिल्ला युद्ध से या अमेरिका द्वारा अत्यधिक दबाव डलवाकर।”

जैन के पोल पर कई ट्विटर यूजर्स नाराज हो गए। उन्होंने उनपर तीखा हमला बोल दिया। जैनी नामक एक ट्विटर यूज़र ने लिखा है, “प्रिय विनीत जैन, ये कैसा पोल है? भारतीय आतंकी से आपका क्या मतलब है? भारत आतंकी नहीं पैदा करता।” जैन के ट्विटर पोल पर भले ही लोग गुस्सा दिखा रहे हों लेकिन उनके पोल पर वोट देने वालों की भी कमी नहीं है।  इस पोल में शुक्रवार (12 जुलाई) तीन बजे तक 1800 से अधिक लोगों ने वोट दिया था। वोट देने वाले में 40 प्रतिशत का जवाब हां है और 60 प्रतिशत का ना। यूज़र 13 अगस्त तक इस पोल में वोट डाल सकते हैं।

वंदेमातरम नामक ट्विटर हैंडल ने जैन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, “…भारतीय आतंकी? क्या आप ऐसे कुछ भारतीय आतंकियों को नाम बता सकते हैं जो आईएसआई के वेतनभोगी न हों?”

एक अन्य यूज़र शिखा ने जैन को चेतावनी देते हुए ट्वीट किया, “इस ट्वीट के लिए आपको गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए।” डुबाश नामक ट्विटर यूज़र ने कटाक्ष करते हुए लिखा है कि देवियों और सज्जनों, मिलिए टाइम्स ऑफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर से।

Read Also: एक हजार बच्चों ने लिखा- मोदी अंकल, स्वच्छ हवा, साफ पानी और वातावरण हमारा अधिकार है और हमें चाहिए