कश्मीर में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है। पिछले कुछ महीनों में आतंकियों में सोशल साइट पर वीडियो पोस्ट करने चलन बढ़ा है। ऐसा ही एक वीडियो 5 आतंकियों ने 7 जनवरी को शूट किया। 9 जनवरी को इसे सोशल साइट पर पोस्ट किया और इसके एक हफ्ते के भीतर ही भारतीय सेना इन पांच में से तीन को मार गिराने में सफल हो गई। बुरहान बानी की मौत के बाद कश्मीर में बढ़े तनाव को देखते हुए आतंकी बुरहान के तरह ही सोशल साइट की इस्तेमाल लोगों की संवेदना लेने के लिए कर रहे हैं।