अमेरिका के ओरलेंडो में एक गे क्‍लब में हुई गोलीबारी में 49 लोगों की मौत होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके पीडि़तों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि जाहिर की थी। 12 जून को उन्‍होंने लिखा था, ‘ओरलैंडो यूएसए में हुई गोलीबारी से मुझे सदमा लगा है। मेरी दुआएं पीडि़त परिवारों और घायलों के साथ हैं।’

हालांकि, पीएम का यह संदेश मानवाधिकार कार्यकर्ता और चित्रकार रचिता को नागवार गुजरा। वे भारतीय समाज के दोहरे मापदंडों पर कई मजेदार कॉमिक्‍स स्‍ट्र‍िप बना चुकी हैं। रचिता ने मोदी के ट्वीट के जवाब में एक के बाद एक कई ट्वीट किए और उन पर निशाना साधा। रचिता ने लिखा, ‘आपको ओरलैंडो में हुई गोलीबारी से जुड़े लोगों प्रति सहानुभूति जताने का हक नहीं है।’ रचिता ने यह बात सरकार के सेक्‍शन 377 पर रवैए को लेकर कही। यह कानून होमोसेक्‍शुअलिटी को अपराध के दायरे में लाता है। रचिता ने लिखा, ‘आप ओरलैंडो के पीडि़तों के प्रति सहानुभूति जाहिर करने में जल्‍दीबाजी में थे। पर आप यह नहीं मानते कि आपकी सरकार समलैंगिक समुदाय के लोगों के खिलाफ हेट स्‍पीच जारी रखने की जिम्‍मेदार है।’ रचिता ने बाद में अपने ट्वीट्स के कई स्‍क्रीनशॉट्स शेयर किए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।