सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब मशहूर हो रहा है जिसमें एक महिला सिर में गोली लगने के बावजूद जिंदा बच जाती है। चौंकिए मत, यह कोई सच्ची घटना नहीं, एक टीवी सीरियल का सीन है। शनिवार को दक्षिण भारत के संगीतकार आर. उदया भारती ने अपने फेसबुक पेज पर मशहूर तमिल टीवी शो ‘चंद्रलेखा’ का एक हालिया एपिसोड शेयर किया। यह वीडियो वायरल हो गया है जिसे अब तक 24 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को 14,000 लोगों ने लाइक किया है और 40 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। वीडियो में एक महिला है जिसे सिर में गोली लगती है, लेकिन वह काफी देर तक मरती नहीं, बल्कि अजीबोगरीब कारनामे करती है जिसे देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे।
वीडियो की शुरुआत में, एक स्नाइपर को महिला को गोली मारते दिखाया गया है। गोली लगते ही उसके पास भीड़ जुट जाती है, मगर महिला अपने पति से बात करती रहती है। सीन चेंज होता है और अब वह महिला गाड़ी में पति के साथ नजर आती है। गोली का जख्म साफ नजर आता है, मगर तभी उसे याद आता है कि वह अपना गजरा वहीं छोड़ आई है, जहां उसे गोली मारी गई थी। फिर वह अपने पति को गजरा लाने भेजती है, इस दौरान वह सिर में गोली का छेद लिए आराम से इंतजार करती है। पति गजरा लेकर लौटता है, फिर वह मोबाइल पर कुछ देखती नजर आती है। सीन खत्म हो जाता है मगर इस महिला को मरते नहीं दिखाया गया है।
इस वीडियो को लोग हिंदी टीवी सीरियल्स का भी ‘बाप’ बता रहे हैं, जो कि अपने ड्रामा के लिए कुख्यात है। वीडियो देखते वक्त आपकी हंसी नहीं रुकेगी। अगर आप और हंसना चाहें तो पोस्ट के नीचे किए गए मजेदार कमेंट्स पढ़ सकते हैं।