पॉर्नहब भारत में इस साल जारी हुए आंकड़ों के अनुसार सालाना इनसाइट डाटा के मामले में तीसरे नंबर पर आता है। एक भारतीय औसतन नौ मिनट इस साइट पर पॉर्न देखने के लिए बिताता है। हो सकता है नौ मिनट का समय ज्‍यादा न हो लेकिन व्‍यस्‍त सड़क पर ट्रेफिक को रोकने के लिए यह पर्याप्‍त समय है। ऐसा ही वाकया महाराष्‍ट्र के पुणे में सामने आया है। यहां पर कावरे रोड़ पर एक चौराहे पर लगी स्‍क्रीन पर पॉर्न फिल्‍म चल गई। हालांकि इस दौरान किसी तरह की आवाज नहीं आई लेकिन फिल्‍म का टाइटल साफ नजर आ रहा था।

@Mumbaekar टि्वटर अकाउंट से एक फोटो पोस्‍ट हुई है। इसमें दिख रहा है कि स्‍क्रीन पर एक्‍स वीडियोज की एक क्लिप चल रही है। हालांकि इसकी सत्‍यता की पुष्टि नहीं हो पाई है। फोटो के साथ लिखा गया है, ”कारवे रोड..पुणे..लाइव एक्‍सवीडियोज” इस तस्‍वीर में दिख रहा है कि एक व्‍यक्ति स्‍क्रीन की ओर देख भी रहा है। यह व्‍यक्ति छाता थामे हुए जेब्रा क्रॉसिंग पर खड़ा हुआ है। इससे पहले इसी तरह की एक घटना पिछले साल केरल में बस स्‍टैंड पर हुई थी। वहां पर पूरी पॉर्न फिल्‍म चला दी गई थी। इस दौरान आवाजें भी साफ सुनाई दे रही थी।