शेर को जंगल का राजा कहा जाता है लेकिन यह इस बात का प्रमाण नहीं होता कि कोई ताकतवर जीव किसी मामूली सी चीज से नहीं डरेगा। जनवरों के कई सारे फनी वीडियोस आपने देखें होंगे लेकिन यह वाला थोड़ा अलग है। इस वीडियो में आपको एक शेर नजर आएगा जो एक बड़ी ही मामूली सी चीज से डर गया। शेर के पास किसी ने एक बबल बनाकर छोड़ दिया। शेर पहले तो बड़े ही गौर से उस बबल को देखता रहा। कुछ देर बाद जब बबल जमीन पर टकराकर फूट गया तो वह डरकर वहां से भाग निकला। बबल के फूटते ही शेर बुरी तरह से चौंक गया और तुरंत ही नौ दो ग्यार हो गया। फेसबुक पर यह मजेदार वीडियो काफी वायरल हो गया है। इसे ढाई लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह वीडियो यूके के पैरेडाइज वाटर पार्क का है और इसे फेसबुक पर भी उन्होंने ही अपलोड किया है। आप देखें यह मजेदार वीडियो।
देखें वीडियो (Source: Facebook/Paradise Wildlife Park)