ब्रिटेन के यूरोपियन संघ (ईयू) से अलग होने के बाद डेविड कैमरन ने प्रधानमंत्री पद छोड़ दिया। उनके बाद थैरेसा मे ने बुधवार (13 जुलाई) को नए प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला। कैमरन के पद छोड़ने के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। उसमें कैमरन को अपना सामान शिफ्ट करते हुए दिखाया जा रहा है। यह फोटो फेसबुक और ट्विटर दोनों पर खूब शेयर हो रही है। जिस फोटो की हम बात कर रहे हैं जरा उसे देखिए-

फोटो में कैमरन एक बॉक्स उठाए हुए हैं जिसपर लिखा है ‘handle with care’. फोटो के साथ लिखा जा रहा है कि कैमरन खुद 10 Downing Street पर बने प्रधानमंत्री निवास से अपना सामान शिफ्ट कर रहे हैं। लेकिन असल में यह आधा सच है।

दरअसल, फोटो में दिख रहे शख्स कैमरन ही हैं और उनके हाथ में दिख रहे सामान के साथ भी कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। लेकिन यह फोटो पुरानी है। इसे 2007 में उस वक्त लिया गया था जब कैमरन प्रधानमंत्री नहीं थे। उस वक्त टोनी ब्लेयर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हुआ करते थे। इस फोटो को ब्रिटेन के अखबार डेली मेल में 4 अप्रेल 2007 को छापा था। तब कैमरन अपने परिवार के साथ लंदन के उत्तरी केंसिंग्टन में शिफ्ट हुए थे।

Read Also:  दूसरी ब्रिटिश महिला PM बनने वाली थेरेसा बोली- हमारी सरकार ताकतवर लोगों की सरकार नहीं है..

जबतक लोगों को इस सच्चाई का पता नहीं था, तबतक कैसे-कैसे ट्वीट आ रहे थे। देखिए-