सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स द्वारा एक स्‍क्रीनशॉट वायरल किया जा रहा है। जिसमें गूगल सर्च में ‘नमक हराम देश’ या ‘Namak Haraam Country’ सर्च करने पर भारत का नाम और राष्‍ट्रीय ध्‍वज दिखाई दे रहा है। अब पाकिस्‍तान के कुछ लोग इसे इस तरह प्रचारित कर रहे हैं जैसे गूगल सर्च इंजन पर भारत की पहचान एक ‘नमक हराम’ देश की है। जबकि असलियत में यह पाकिस्‍तानी प्रोपेगेंडा से ज्‍यादा कुछ भी नहीं है। गूगल के सर्च बॉक्‍स में हम जो कुछ भी सर्च करते हैं, उसके नतीजे हमारी ब्राउजिंग हिस्‍ट्री या गूगल के पास मौजूद हमारी जानकारी के आधार पर दिखाए जाते हैं। दुनिया भर में मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्‍चन की एक फिल्‍म का नाम भी ‘नमक हराम’ है, और वह एक भारतीय फिल्‍म है। ऐसे में इस सर्च के पीछे के दावे का कोई तार्किक आधार नहीं बनता। दूसरी बात यह कि गूगल के सर्च रिजल्‍ट्स का जो स्‍क्रीनशॉट शेयर किए जा रहा है, उसमें Namak Haraam Country सर्च करने पर Namak Haraam/Country लिखा दिखाया गया है। डिक्‍शनरी डॉट कॉम के अनुसार, प्रतीक ‘/’ का मतलब ‘दो शब्‍दों के बीच एक तिरछी रेखा जो यह दर्शाती है कि उनमें से जो भी उचित हो, उसे चुनकर अर्थ तय किया जाए’, इसे अंग्रेजी में वर्ग्‍यूल (virgule) कहते हैं।

अदालत ने राहुल से कहा- 50 हजार रुपए का बॉन्‍ड भरिए, देखें वीडियो: 

अगर किसी तरह इस सर्च को सही मान भी लिया जाए तो एक बार जरा कुछ और शब्‍दों के साथ सर्च करके देख्‍ािए, जैसे- खुदा के लिए, मुल्‍तान दे श, वसीम अकरम देश और आपके सामने पाकिस्‍तान का झंडा होगा। मतलब साफ है, गूगल सर्च के सहारे कुछ यूजर्स की तरफ से भारत को बदनाम करने के लिए प्रोपेगेंडा किया जा रहा है। इस स्क्रीन शॉट के वायरल होने के बाद कई मीडिया संस्थानों ने इससे जुड़ी खबर चलाई जिसका असर अब गूगल सर्च पर देखने को मिल रहा है। यानी अब आप गूगल पर ‘नमक हराम देश’ सर्च करेंगे तो संभव है कि सबसे पहले आपको इससे जुड़ी खबरें दिखें और उसके बाद कोई और परिणाम आए।

READ ALSO: सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद ट्विटर यूजर्स ने पीएम मोदी को कहा थैंक्‍यू, बोले- अब दिखाया 56 इंच का सीना

namak haram desh, namak haram country, namak haraam country india, namak haraam desh india, Pakistani Propaganda, namak haraam country google, namak haraam desh google, नमक हराम देश, namak haraam country news, google namak haraam country, namak haram desh india flag, namak haram desh twitter, Trending News, India News
(Source: Google Search Screenshot)