मीडिया से बातचीत में एमएसपी पर बनाई फिल्म का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 35 पिक्चरों बनाई गई हैं। किसान, आदिवासी और छात्रों पर फिल्म बनाई गई हैं। एमएसपी पर बनी फिल्म का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इससे देश भर में एकजुटता पैदा होगी। एमएसपी का मुद्दा अब सारे देश में चलेगा।
किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि एमएसपी का मुद्दा अब सारे देश में चलेगा। सरकार को दबाव में लाने के लिए अलग-अलग राज्य में अलग मुद्दे उठाकर सबको एक जगह लाना पड़ेगा। उनका कहना है कि देश में किसानों का ही मुद्दा अकेला नहीं है बल्कि छात्रों, आदिवासियों से जुड़े मसले भी काफी ज्वलंत हैं। उन्हें एकत्र करना होगा।
उन्होंने तेलंगाना के सीएम केसीआर को धन्यवाद करते हुए कहा कि वो इस मुद्दे पर आगे आए। दूसरे सूबों के सीएम का जिक्र करते हुए कहा कि वो भी इस मुद्दे पर आगे आना चाहते हैं। लेकिन उनका जोर देकर ये ही कहना था कि हमें सभी मुद्दों पर गौर कर उनसे जुड़े लोगों को इकट्ठा ही करना होगा। तभी सरकार पर दबाव बनाकर उनके हक दिलाए जा सकते हैं।
टिकैत ने कहा कि देश में एमएसपी का बड़ा मुद्दा बना हुआ है। एमएसपी मिलने से बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि फसलों या खेतों को कोई समस्या नहीं है। आप फसलों के उत्पादन के लिए खेतों में कड़ी मेहनत करते हैं। आपकी ओर से कोई कमी नहीं है। अगर कोई कमी है, तो वह सरकारों की ओर से है। देश के किसान और युवा अब इसे समझ चुके हैं।
टिकैत का कहना था कि सरकार की नीयत साफ होती तो किसानों को साल भर से ज्यादा समय तक आंदोलन नहीं करना पड़ता। तकरीबन साढ़े सात सौ किसानों को आंदोलन में अपनी जान गंवानी पड़ी। चुनाव देखकर बीजेपी ने कृषि कानून वापस लिए पर एमएसपी पर कोई बात करने को तैयार नहीं। उनका कहना था कि किसान चुप जरूर है पर पीछे नहीं हटने वाला। वो अपने हर को कैसे भी करके हासिल जरूर कर लेगा।