ट्रैफिक पुलिस वालों के हाथों चालान कट जाने के बाद गुस्सा तो हर किसी को आता है, लेकिन मजबूरी होती है कि कोई कुछ कर नहीं सकता। हालांकि महाराष्ट्र के ठाणे में एक लड़के ने पुलिसवालों से अपने ही अंदाज में बदला ले लिया। दरअसल, इस लड़के का पुलिसवालों ने पहले चालान काट दिया उसके बाद खुद लड़के ने ही पुलिसवालों को ट्रैफिक रूल्स तोड़ते हुए पकड़ लिया और फिर जुर्माना भी लगवा दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

खराब नंबर प्लेट की स्कूटी दौड़ाते पकड़ा

जानकारी के मुताबिक, यह घटना अंबिकानगर, वागले स्टेट (ठाणे) की बताई जा रही है जहां एक दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने एक स्टूडेंट का बिना हेलमेट होने की वजह से चालान काट दिया। इसके बाद उसी स्टूडेंट ने उन दोनों पुलिसवालों को एक ऐसी स्कूटी दौड़ाते हुए पकड़ लिया जिसकी नंबर प्लेट सही नहीं थी। इसके बाद पुलिसकर्मियों और उस लड़के के बीच काफी कहासुनी हुई। मामला पुलिस के बड़े अधिकारियों तक पहुंच गया और जांच शुरू हो गई।

रेल में चढ़ते वक्त फिसला महिला यात्री का पैर, आखिरी पल में देतदूत बनकर आया RPF का जवान, बचा ली जान, देखिए Viral Video

क्या है पूरा मामला?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के पीछे भाग रहा है जो कि एक स्कूटी पर सवार होकर जा रहे हैं। लड़के को पीछे भागता देख पुलिसवाले स्कूटी रोक लेते हैं और उसके बाद दोनों के बीच मराठी में कहासुनी होती है। ट्विटर पर इस वीडियो को @itsmanish80 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है और वीडियो के साथ लिखा है कि यह घटना अंबिकानगर, वागले स्टेट ( ठाणे) की है जहां ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट न होने की वजह से एक युवक का चालान काट दिया।

पोस्ट में आगे लिखा है, “जब वह जाने लगे तो युवक ने देखा कि जिस स्कूटी से ट्रैफिक पुलिस वाले जा रहा थे उसका नंबर प्लेट ठीक नहीं था। युवक ने उनको रोकते हुए सारा वीडियो बना लिया, ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि स्कूटी वो जब्त करके थाने ले जा रहे थे, जबकि ये भी कहा जा रहा है कि उस स्कूटी पर पुलिस का स्टीकर भी लगा हुआ था, घटना जब सामने आई तो लोग ठाणे ट्रेफिक विभाग से स्पष्टता की मांग कर रहे।”

पुलिसवालों का कटा चालान

वीडियो में पुलिसवालों और लड़के के बीच हो रही बातचीत से पता चलता है कि पुलिसकर्मियों ने भी कहीं न कहीं ट्रैफिक नियम को तोड़ा है। पुलिसवालों ने पहले उस लड़के का हेलमेट का चालान किया। इसके बाज जब वह गलत नंबर प्लेट वाली स्कूटी दौड़ाते नजर आए तो उस लड़के ने भी पुलिसवालों की स्कूटी रोक ली। इसके बाद पुलिसवालों ने इसे रंजिश के तहत की गई हरकत बताया और कहा कि यह स्कूटी वह जब्त करके ले जा रहे थे जबकि स्कूटी पर पुलिस का स्टीकर लगा था।

‘बहन है मेरी…’, बिहार के रेस्टोरेंट में बैठे लड़का-लड़की को देखकर दादागिरी करने लगे दारोगा, बहस का Video Viral, अब हुए सस्पेंड

वीडियो में देखा जा सकता है स्कूटी के पीछे वाली नंबर प्लेट तो सही थी, लेकिन आगे जो नंबर प्लेट लगी थी वह डिफेक्टेड थी जो कि ट्रैफिक नियमों के हिसाब से कानून का उल्लंघन है। उन पुलिसवालों पर कार्रवाई हुई और स्कूटी का चालान किया गया। DCP ट्रैफिक ने कन्फर्म किया कि वीडियो में दिख रहे ट्रैफिक पुलिस वाले पर भी दोस्त का स्कूटर बिना सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए 2,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

यहां देखें वायरल वीडियो