अगर आप किराए के घर में रहते हैं तो आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जो लोग अपने घर से बाहर रहते हैं वे इन समस्याओं से अच्छी तरह से वाकिफ भी होंगे। सबसे ज्यादा समस्याएं तब होती है जब आपको रहने के लिए घर तो मिल जाए लेकिन जरुरी सुविधाओं से आपको वंचित कर दिया जाए। कुछ ऐसी ही समस्या मेलबर्न में रहने वाले एक शख्स के सामने आई। दरअसल उसके मकान मालिक ने टॉयलेट में क्वाइन ऑपरेटेड फ्लश (सिक्के चलने वाला फ्लश) लगवा दिया। जिसके चलते आप फ्लैश तभी इस्तेमाल कर सकेंगे, जब आप पैसे डालेंगे। सोचिए अगर आपको हर फ्लश के बदले एक डॉलर ( करीब 60 रुपए) देने पड़े, तो आप पर क्या बीतेगी। एक शख्स ने कुछ दिन पहले Reddit पर अपनी समस्या शेयर करते हुए एक पोस्ट किया और यूजर्स से पूछा- क्या मकान मालिक द्वारा की गई ये व्यवस्था जायज है?
उसने अपनी पोस्ट में कहा कि मेरे मकान मालिक के हिसाब से यह जायज है, इसलिए उसने मेरे टॉयलेट में एक डॉलर क्वाइन फ्लश लगवाया है। उसने बताया कि उसके लैंडलॉर्ड ने ऐसा करने की पीछे का कारण पानी की बचत को बताया। वह खुद को ठगा हुआ महसूस करता है। इस स्थिति से निपटने के लिए वह शख्स कानूनी विकल्प तलाश कर रहा है। उसने लिखा है मुझे पता है लॉन्ड्री में कपड़े धोने के पैसे देने होते हैं लेकिन मैं तो अपार्टमेंट में पानी के भी दे रहा हूं। यह तो सरकार का कदम था कि पानी बचाओ लेकिन मेरा मकान मालिक क्यों इसके लिए पैसे वसूल रहा है। उसे हर बार फ्लश यूज करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं। जिससे वह परेशान हो गया है और यह कदम उठाया। उसने बताया कि टॉयलेट का फ्लश यूज करने के लिए उसे 50 पैसे से ज्यादा देना पड़ता है।
उस लड़के ने अपने मकान मालिक की इस समस्या को सामने लाने के लिए और लोगों से इस पर सुझाव लेने के लिए टॉयलेट सीट की फोटो Imgur पर अपलोड की है। हालांकि बहुत से यूजर्स इसे नहीं मानते हैं। यह पोस्ट सही है या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।


