साउथ अफ्रीका के वेस्टर्न केप प्रांत के एक स्कूल में स्टूडेंट्स के बीच लड़ाई का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक लड़की अपने क्लासमेट पर एक के बाद एक कई वार करती है। इस क्लास में और भी लड़कियां मौजूद रहती हैं लेकिन कोई भी उस लड़की को बचाने की कोशिश नहीं करती हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक लड़की बेंच पर बैठी हुई और दूसरी लड़की उसके सामने टेबल पर बैठी हुई है। इसके बाद टेबल के ऊपर बैठी लड़की सामने बैठी स्टूडेंट पर वार करने लगती है। वह बाल पकड़कर बुरी तरह से खींचती है। वह टेबल से उतर सीधे पैर की कोहनी से लड़की को मारती है। इस दौरान पीड़ित लड़की बुरी तरह से दर्द में चिल्लाती हुए नजर आती है। हालांकि किसी को भी उसकी इस हालत पर तरस नहीं आता है।

इस मामले के सामने आने बाद पीडि़ता की मां ने कहा कि क्लासमेट देखते रहे लेकिन किसी ने उसे नहीं बचाया। स्कूल की ओर से भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। इस मामले की जांच के लिए वेस्टर्न केप डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन की टीम ने जांच की। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में 8 दिसंबर को सुनवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से हमें इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया था कि वह अपनी बेटी को स्कूल से निकाल रही है। विभाग की ओर से बताया गया कि पीड़िता की मां ने इस बारे में स्कूल प्रशासन को जानकारी देने की कोशिश की थी, लेकिन वह उनकी बातों को सुनने के इच्छुक नहीं थे।

गौरतलब है कि इससे पहले साउथ वेल्स के एक स्कूल में लड़कियों के बीच आपस में झगड़ा होने का मामला सामने आया था। जिसके बाद एक लड़की ने दूसरी स्टूडेंट को स्कूल के प्लेग्राउंड में बुरी तरह से लात-घूसों से पीटा। इस दौरान स्कूल ड्रेस में और बच्चे वहां मौजूद रहे और हमला करने वाली लड़की से कहते रहे ‘गो एंड किल हर’। इस वीडियो के सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन ने दो लड़कियों को सस्पेंड कर दिया था।

वीडियो: लड़की ने की क्लासमेट की पिटाई

https://www.youtube.com/watch?v=edl3RXwySFg