भारत हो या फिर कोई अन्य देश हर जगह महिलाओं को आए दिन असामाजिक तत्वों का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोग महिलाओं और लड़कियों से अश्लील तस्वीरों की डिमांड करते हैं। अधिकतर लड़कियां उनकी बातों को इग्नोर कर देती हैं, या फिर हिम्मत दिखाकर इसकी शिकायत करती हैं। इन्हीं में कुछ गर्ल्स ऐसे होती हैं जो इस तरह के लोगों को सबक सीखाने का फैसला करती हैं और ऐसा जवाब देती है, वह हमेशा याद रखें। ऐसा ही एक मामला नॉर्थ केरोलिना में भी सामने आया है। यहां एक लड़की ने अश्वलील तस्वीर मांगने वाले लड़के को मुंहतोड़ जवाब दिया। यह घटना घटी 16 साल की जैकी रॉस के साथ। न्यूड तस्वीर मांगने वाले लड़के को सबकी सीखाने के लिए उन्होंने 19 टॉवल और एक बाथ रोब (bath robe) का सहारा लिया। लड़के ने चैट पर पूछा- तुम्हारे तौलिए के नीचे क्या है?

जैकी आउटफिट्स को लेकर माइकल नाम के शख्स से चर्चा कर रही थी। जिसके बाद माइकल ने अश्लील मांग करते हुए अपना आउटफीट दिखाने को कहा। बदले में जैकी ने लिखा- मेरा विश्वास मानो अभी तुम मुझे नहीं देख सकोगे। लड़के फिर से मांग की तो उसके फोटो भेजी। फोटो में वह टॉवल में थी और उसके चेहरे पर फेस मास्क लगा हुआ था। इसके बाद माइकल ने दूसरी किस्मत अजमाने का फैसला किया और पूछा- “तस्वीर के नीचे क्या है? इसके बाद जैकी ने एक तस्वीर भेजी, जिसमें उसने टॉवल लिया हुआ था।

चैटिंग के दौरान लड़की से मांगी न्यूड फोटो। (Source: shitty-dad/ Tumblr)
चैटिंग के दौरान लड़की से मांगी न्यूड फोटो। (Source: shitty-dad/ Tumblr)
चैटिंग के दौरान लड़की से मांगी न्यूड फोटो। (Source: shitty-dad/ Tumblr)
चैटिंग के दौरान लड़की से मांगी न्यूड फोटो। (Source: shitty-dad/ Tumblr)
चैटिंग के दौरान लड़की से मांगी न्यूड फोटो। (Source: shitty-dad/ Tumblr)
चैटिंग के दौरान लड़की से मांगी न्यूड फोटो। (Source: shitty-dad/ Tumblr)
चैटिंग के दौरान लड़की से मांगी न्यूड फोटो। (Source: shitty-dad/ Tumblr)

चैटिंग के दौरान लड़की से मांगी न्यूड फोटो। (Source: shitty-dad/ Tumblr)

जिसके बाद लड़के ने दूसरे मैसेज किया और कहा- टॉवल के नीचे क्या है। तो लड़की ने जवाब दिया – एक और तौलिया। लड़के ने आगे लिखा- तुमने और अधिक टॉवल नहीं लिए होंगे। जिसके जवाब में लड़की ने लिखा- तुम गलत हो, मैं शावर के बाद हमेशा 18 टॉवल लेती हूं। इसके बाद माइकल ने लिखा- 18 टॉवल हटाकर तस्वीर लो और तस्वीर भेजो। लड़की ने ऐसा ही किया और लेकिन इसके बाद से जो तस्वीर उसने माइकल को देखा, उसे देखकर वह हैरान रह गया। लड़की ने 18 टावल के नीचे बाथ रोब लपेट रखा था।