ब्रिटेन में रहने वाले 19 साल के एक लड़के ने कमाल कर दिखाया है। उसने इतनी सी उम्र में इतना पैसा कमा लिया कि अपने लिए 1 करोड़ 12 लाख की बेंटले तक खरीद ली। वह भी उस वक्त जब वह स्कूल में पढ़ा करता था। इसके साथ ही उसने अपनी मां को खुश करने के लिए एक गाड़ी और बड़ा सा घर भी खरीद लिया है। जिस लड़के की यहां बात हो रही है उसका नाम रोबर्ट मुफेन है। वह इंग्लैंड के साउथहैंपटन में रहता है। ऐसा नहीं है कि मुफेन ने बुरे दिन नहीं देखे। इतना पैसा कमाने से पहले उसने McDonald में काम भी किया था। उसकी आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी। इस वजह से ज्यादा कमाई के लिए उसने 16 साल की उम्र में ही McDonald में काम करना शुरू कर दिया था। उसने एक टी-कॉफी शॉप (चायवाले) के यहां भी काम किया था।
कैसे बना अमीर: मुफेन ने डेली मेल से बातचीत के दौरान बताया कि उसने पैसा कमाने के लिए 16 साल की उम्र से ही शेयर मार्केट (binary trading) में पैसा लगाने की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। उसके बाद से वह लगातार सीखता रहा और निवेश करता रहा। इसके बाद उसने खुद की एक कंपनी भी खोल ली। इंटरव्यू में मुफेन ने कहा, ‘कॉलेज से लौटते ही McDonald और चाय वाले की दुकान पर काम करने पहुंच जाना मेरे लिए सच में काफी कठिन वक्त था। लेकिन तब भी मैंने कुछ बड़ा करने की अपनी जिद्द को छोड़ा नहीं था।’
https://youtu.be/RGS4Tfp6Lz8