विवादित लेखिका तस्लीमा नसरीन ने रविवार (10 जुलाई) को ट्वीट करके इस्लाम पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘जब मुस्लिम आतंकियों को अमेरिका मारता है तो तुम कहते तो अमेरिका मुस्लिमों को मार रहा है। जब मुस्लिम आतंकी तुम्हारे परिवार को मारता है तो तुम कहते हो कि वह आतंकी है मुस्लिम नहीं।’
When Muslim terorists killed by America,u say-America kills Muslims. When Muslim terorists kill ur family,u say-they'r terorists,not Muslims
— taslima nasreen (@taslimanasreen) July 10, 2016
तस्लीमा के इस ट्वीट पर मिले जुले ट्वीट आ रहे हैं। कुछ लोग उनके समर्थन में हैं तो कई उनकी बात से सहमत नहीं हैं।
they don't want to accept their guilty
— Jivan (@Hemantactckumar) July 10, 2016
https://twitter.com/9_scorp/status/752143502549524481
इस ट्वीट से पहले तस्लीमा ने मुसलमानों को इस्लाम से बचाने की भी गुहार लगाई थी।
Save Muslims from Islam.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) July 10, 2016
इससे पहले तस्लीमा नसरीन ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि इस्लाम कोई धर्म नहीं है।
https://twitter.com/taslimanasreen/status/751672422353469440