विवादित लेखिका तस्लीमा नसरीन ने रविवार (10 जुलाई) को ट्वीट करके इस्लाम पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘जब मुस्लिम आतंकियों को अमेरिका मारता है तो तुम कहते तो अमेरिका मुस्लिमों को मार रहा है। जब मुस्लिम आतंकी तुम्हारे परिवार को मारता है तो तुम कहते हो कि वह आतंकी है मुस्लिम नहीं।’

तस्लीमा के इस ट्वीट पर मिले जुले ट्वीट आ रहे हैं। कुछ लोग उनके समर्थन में हैं तो कई उनकी बात से सहमत नहीं हैं।

https://twitter.com/9_scorp/status/752143502549524481

इस ट्वीट से पहले तस्लीमा ने मुसलमानों को इस्लाम से बचाने की भी गुहार लगाई थी।

इससे पहले तस्लीमा नसरीन ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि इस्लाम कोई धर्म नहीं है।

https://twitter.com/taslimanasreen/status/751672422353469440