लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ऊपरवाले को महिलाओं पर विश्वास ना करने वाला बताते हुए दो ट्वीट किए हैं। इन ट्विवट्स के जरिए तस्लीमा नसरीन ने उन लोगों को निशाना बनाया है जो महिलाओं को मासिक धर्म के वक्त अपवित्र मानते हैं और धार्मिक कार्य से उन्हें दूर रखते हैं। तस्लीमा ने पहले ट्वीट में यह लिखा, ‘ऊपरवाला महिलाओं से नफरत करता है, खासकर ऐसी महिलाओं से जिनको मासिक धर्म हो। इस दुनिया में महिलाओं से सबसे ज्यादा नफरत करने वाला शख्स ऊपरवाला है।’
Gods hate women, specially menstruating women. Gods are the most misogynistic creatures in this universe.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) June 25, 2016
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘कुछ महिलाएं ऐसी है जो मासिक धर्म के दौरान भी रोजा रखती हैं और अल्लाह को याद करती हैं। मैं नास्तिक होने के बावजूद ऐसी महिलाओं का सम्मान करती हूं।’
Some menstruating Muslim women want to pray & fast during ramadan.Eventhough I'm a non-believer,I appreciate the decision of those believers
— taslima nasreen (@taslimanasreen) June 25, 2016
तीसरे ट्वीट में तस्लीमा ने लिखा, ‘अच्छा होगा की हम महिलाओं से नफरत करने वाले धर्मों को एकसाथ छोड़ दें। अगर ऐसा नहीं कर सकते तो कम से कम हमें ऐसे धर्म के उन नियमों को तो छोड़ ही देना चाहिए जो महिलाओं के खिलाफ हैं।’
It is good to reject misogynistic religions all together. But if you can not do that, at least reject the misogynistic rituals of religions.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) June 25, 2016