मशहूर लेखक और पत्रकार तारिक फतेह ने अपने ट्विटर अकाउंट से बारिश में नाचते हुए एक शख्स की वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ये मेरी तरह का मुसलमान है। तारिक फतेह के इस ट्वीट के जवाब में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में माके का वीडियो शेयर कर कुछ मुसलमानों ने लिखा कि ये अल्लाह की तरह के मुसलमान हैं। मूल रूप से पाकिस्तान कराची के रहने वाले तारिक फतेह ने अपना मुल्क छोड़ टोरंटो को अपना ठिकाना बना लिया है। तारिक फतेह अपने बयानों से लगातार रूढ़िवादी मुसलमानों पर हमला बोलते रहते हैं। बहुत से मुस्लिम संगठनों को तारिक फतेह की बातें बहुत चुभती भी हैं। तारिक फतेह भी ऐसे लोगों को चिढ़ाने का कोई मौका नही छोड़ते। अभी पिछले दिनों नीतीश सरकार के एक मुस्लिम मंत्री के जय श्री राम बोलने के बाद उन्हे मु्लिम समाज से बेदखल करने के फतवे पर तारिक ने जय श्री राम कहते हुए ट्वीट किया था कि जाओ जो उखाड़ना है उखाड़ लो। एक बार फिर तारिक फतेह ने कट्टर मुसलमानों पर तंज करते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है। ईस वीडियो में मुसलमानों की तरह दिख रहा एक शख्स बारिश में सड़क पर मस्ती में नाचता दिख रहा है। इस वीडियो शेयर करते हुए तारिक फतेह ने लिखा है कि ये मेरी तरह का मुसलमान है।

 

तारिक फतेह के इस ट्वीट पर कुछ यूजर्स ने उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया। एक यूजर ने 2001 में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि ये अल्लाह की तरह के मुसलमान हैं। एक अन्य मुस्लिम यूजर ने लिखा कि आपकी तरह के मुसलमानों का बस एक ही काम है- नाचना और पीना।

हालांकि बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं जो तारिक फतेह के इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं। ऐसे यूजर्स लिख रहे हैं कि सर आपका सेंस ऑफ ह्यूमर लाजवाब है। ऐसे कुछ यूजर्स कट्टरपंथी मुस्लिम संगठनों पर तंज़ कसते हुए लिख रहे हैं कि सर किसी को इतना खुश देख कोई मुल्ला या मौलवी फतवा ना जारी कर दे।