पाकिस्तान मूल के कैनिडाई लेखक तारिक फतह अक्सर ही अपनी बातों को लेकर विवादों में रहते हैं। उनका शो फतह का फतवा के खिलाफ कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया जा चुका है। उनपर अक्सर पाकिस्तान से पैसे लेने, दुश्मनों से मिले होने के आरोप लगते रहे हैं। अपने शो में तारिक इस्लाम और मुसलमानों से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा करते हैं। इस हफ्ते टेलिकास्ट हुए शो में ऐसा ही एक सवाल उनसे पूछा गया। शो में इलाहाबाद के मोहम्मद सलमान ने उनसे पूछा कि, “मैं आपसे ये जानना चाहता हूं कि आईएसआई हिंदुस्तान को तोड़ने के लिए कितने पैसै देती है।” इसके जवाब में तारिक व्यंग्य भरे अंदाज में अपने फोन पर जोड़ते हुए कहते हैं कि, “एक मिनट मैं देख लू, मुझे कुछ इजरायली शक्ल के यहूदियों से पैसे मिलते हैं। कुछ हिंदुस्तान से, कुछ पाकिस्तान के अब तक कोई 35 करोड़ 6 सौ, ये कुछ ऐसा ही कोई 35-40 करोड़ है। कुछ जरूरत बन जाए तो बताइएगा। इसी शो में एक दूसरे सवाल के जवाब में तारिक ने कहा कि अपने आप को पाकिस्तान के बताने पर अपने पूर्जवों को हिंदू बताया और कहा कि मैं तो भारतीय ही हूं।

तारिक फतह का विरोध भी काफी जगहों पर देखने को मिलता है। पिछले दिनों कोलकाता में उनके एक सेमिनार की इजाजत रद्द कर दी गई। तो वहीं ट्वविटर पर उनके उर्दू साहित्य फेस्टिवल जश्न ए रेख्ता में जाने पर भी भारी विरोध होने की बात सामने आ रही है। कुछ वीडियों भी सामने आए हैं।