Tamilrockers Leaks Saaho Full movie online to Download: प्रभास स्टारर साहो को रिलीज के कुछ घंटों के अंदर ही झटका लग गया है। ये झटका दिया है पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने। तमिलरॉकर्स ने साहो को आनलाइन लीक कर दिया है। लोग तमिलरॉकर्स पर इस फिल्म को डाउनलोड करके देख रहे हैं। बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब तमिलरॉकर्स ने किसी फिल्म को लीक किया है। इससे पहले भी ये पाइरेसी वेबसाइट लगातार फिल्मों को लीक करता रहा है। साहो के मेकर्स को रिलीज के दिन ही फिल्म के लीक हो जाने से नुकसान की आशंका है। दरअसल फिल्म पर मेकर्स ने काफी पैसे लगाए हैं। बताया जा रहा है फिल्म के निर्माण में प्रोड्यूसर्स ने 350 करोड़ रुपए तक फूंक डाले हैं।

प्रभास और श्रद्धा कपूर की साहो को रिलीज के साथ ही बॉक्सऑफिस पर अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म रिलीज के साथ ही श्रद्धा कपूर ने लोगों से अपील भी की थी कि इस फिल्म को अपने नजदीकी थियेटर में जाकर जरूर देखें। अब इस अपील के चंद घंटों के भीतर ही तमिलरॉकर्स ने फिल्म का एचडी प्रिंट लीक कर दिया है।

तमिल रॉकर्स ने इससे पहले भी प्रभास की बाहुबली औऱ बाहुबली 2 को ऑनलाइन लीक कर दिया था। हालांकि इन फिल्मों को लेकर लोगों के बीच इतना बज बन गया था कि फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई थी।

प्रभास बाहुबली 2 के दो साल बाद साहो के साथ अपने फैंस के बीच हैं। इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर के अलावा जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे और नील नितिन मुकेश जैसे बॉलीवुड एक्टर्स भी काम कर रहे हैं।